नोएडा

मदर डेयरी ने दूध के दाम में की अब तक सबसे बड़ी कटौती, इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर दूध

सस्ता हुआ मदर डेयरी (Mother Dairy) का दूध
एक साल में लोगों को होगा 140 करोड़ का लाभ
नोएडा और गाजियाबाद में कंपनी घर-घर पहुंचाएगी दूध

नोएडाOct 01, 2019 / 02:29 pm

Iftekhar

 

नोएडा. मदर डेयरी (Mother Dairy) ने 4 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम में कमी कर लोगों को बड़ी राहत दी है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दूध के दाम में कमी का यह फैसला 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर शुरू होने वाले प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत किया है। गौरतलब है कि दूध के दाम में कमी का फायदा सिर्फ बिना पैकेट वाले यानी टोकन से मिलने वाले खुले हुए दूध पर ही मिलेगा। यह सुविधा नोएडा और गाजियाबाद के अलावा गुरुग्राम और दिल्ली वालों को भी मिलेगा। कंपनी ने प्लास्टिक पर प्रतिबंध की मुहिम में योगदान के लिए मदर डेयरी ने ग्राहकों से पैकेट वाले दूध के बजाय टोकन वाला दूध खरीदने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: रामपुर एसपी की बनाई SIT की ओर से तैयार सवालों को देखकर आजम खान के उड़े होश

मदर डेयरी ने टोकन वाले दूध के प्रति ग्राहकों का रुझान बढ़ाने के लिए 4 रुपये प्रति लीटर सस्ता बेचने का फैसला लिया है। इस संबंध में कंपनी के एमडी संग्राम चौधरी ने बताया कि टोकन वाले दूध की बिक्री बढ़ाने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हर घर आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि प्लास्टिक पैकेजिंग रहित प्रत्येक लीटर दूध की खरीद पर उपभोक्ता 4.2 ग्राम कम प्लास्टिक उत्पादन में अपना योगदान देगा, जिससे सालाना प्लास्टिक की थैली के कुल उत्पादन में 900 मीट्रिक टन की कमी आएगी। इससे हरित फुटप्रिंट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए हम दूध के प्लास्टिक रहित विकल्प को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। इस संबंध में जब नोएडा के सेक्टर 44 स्थित डेयरी संचालक ओमकार चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी आदेश की कॉपी हमारे यहां नहीं पहुंची है, जैसे ही नए रेट से माल आना शुरू हो जाएगा, लोगों को भी इसका लाभ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: केदारनाथ के बाद अब माता के इस मंदिर में आया जलप्रलय, फंसे लोगों की वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

मदर डेयरी टोकन वाले दूध की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए कुछ खास कदम उठाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में हर घर तक सक्रिय आपूर्ति को सुनिश्चित करने का फैसला किया है। कंपनी ने टोकन वाले दूध की मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता को 10 लाख लीटर प्रति दिन तक बढ़ाया है। इससे अब बड़ी संख्या में लोग वेंडिंग मशीनों से लाभान्वित होंगे। ऐसे में इस नकद प्रोत्साहन से संपनी को सालाना 140 करोड़ का बोझ पड़ेगा। यानी जनता को एक साल में 140 करोड़ का लाभ होगा। इसके अलावा कंपनी के प्रतिनिधि NCR के 4000 घरों में जाकर 2 अक्टूबर तक 1000 किलो प्लास्टिक वेस्ट जुटाएंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.