scriptNavratri 2019: नवमी में भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित | Navratri 2019 not to do these things in navratri ma durga becomes angy | Patrika News

Navratri 2019: नवमी में भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित

locationनोएडाPublished: Apr 12, 2019 03:42:22 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

नवरात्रि में मां को प्रसन्न करने के लिए बरतें सावधानी
पूजा करने से पहले विशेष बातों का रखें ध्यान

navratri

Navratri 2019: नवरात्रि में नौ दिन भूल कर भी न करें ये काम नहीं तो मां हो जाएंगी क्रोधित

नोएडा। नवरात्रि में भक्त नौ दिन तक देवी मां को घर बुलाते हैं और उनकी सेवा करते हैं। सुबह-शाम पूजा कर माता रानी को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। लेकिन कई बार पूजा करने में कई बातों को भूल जाते हैं या अज्ञानतावश कुछ ऐसा कर देते हैं। जिससे देवी मां नाराज हो जाती है। कई बार तो मां क्रोधित हो जाती है और लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है और भक्त को पता भी नहीं चलता। नवरात्रि में नौ दिन मां के अलग-अलग रुपों की पूजा की जाती है। लेकिन इन नौ दिनों में कुछ कार्य ऐसे होते हैं जिन्हें भूल कर भी नहीं करने चाहिए।
1.नवरात्रि में देवी मां पर तुलसी न चढ़ाएं

2.नवरात्रि में माता रानी की तस्वीर या मूर्ति में शेर दहाड़ता हुआ नहीं होना चाहिए।

3. देवी पर दूर्वा नहीं चढ़ाएं।

4. घर में अगर कलश स्थापित किए हैं, जवारे बोए हैं और अखंड ज्योति जलाई है तो घर खाली न छोड़ें।
5. आसन पर बैठकर ही पूजा करें।

6. जूट या ऊन का आसन होना चाहिए।

7. नवरात्रि में व्रती के अवाला एक दिन रहने वाले को भी ना बाल कटवाने चाहिए और ना शेविंग करनी चाहिए। हालाकि बच्चों का मुंडन संस्कार करवाना शुभ होता है।
8. 9 दिन आपको दोपहर के समय सोना नहीं चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता। आप भजन करें या माता के गाने सुने।

9. नवरात्र में व्रत के दौरान चमड़े से बनी वस्तुओं जैसे बेल्ट, जूते-चप्पल, बैग आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
10. जिस घर में कलश स्थापित हो नौ दिन का व्रत रखा गया हो उस घर में मांसाहारी भोजन या प्याज लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो