नोएडा

नोएडा: NCR का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बना बोटेनिकल गार्डन, अब 16 मिनट में होगा साउथ दिल्ली का सफर

बोटेनिकल गार्डन एनसीआर का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बन गया है। इससे साउथ दिल्ली पहुंचने में केवल 16 मिनट का समय लगेगा।

नोएडाOct 18, 2017 / 03:15 pm

Ashutosh Pathak

नोएडा। नोएडा का बोटेनिकल गार्डन एनसीआर का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बन गया है। इसके साथ ही अब नोएडा से साउथ दिल्ली केवल 16 मिनट में पहुंचा जा सकता है। फिलहाल, इस दूरी को तय करने में करीब 52 मिनट का समय लगता है।
बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक शुरू होने वाली तीसरे फेस की मैजेंटा मेट्रो लाइन की तैयारिया पूरी हो चुकी है। डीएमआरसी की मैजेंटा लाइन के एक सेक्शन का ट्रायल रन भी शुरू हो गया। उम्मीद की जा रही है कि क्रिसमस तक मजेंटा लाइन मेट्रो की सौगात लोगों को मिल जाएगी। मंगलवार को डीएमआरसी की ओर से जसोला और बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्‍टेशन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीसरे फेज की मेट्रो शुरू होने से लोग नोएडा से सीधे इं‍दिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा कालकाजी जाने के लिए भी सीधी मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
 

वहीं, मैजेंटा लाइन शुरू होने से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को अब राजीव चौक से मेट्रो बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे हौजखास से मेट्रो बदलकर सीधे गुरुग्राम पहुंच सकते हैं। इससे भीड़ और समय दोनों की बचत होगी। जबकि, जनकपुरी वेस्ट जाने के लिए नया विकल्प मैजेंटा लाइन के रूप में मिलेगा।

डीएमआरसी दिल्ली के जसोला और नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पूर्वावलोकन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। तीसरे फेज की मेट्रो के चालू होने से नोएडा के लोग सीधे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल वन तक पहुंच सकेंगे। इसके अलावा कालकाजी जाने के लिए भी सीधी मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।इसके अलावा कालकाजी जाने के लिए भी सीधी मेट्रो ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
 

बता दें कि अभी बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर जाने के लिए मंडी हाउस इंटरचेंज के साथ 42 मिनट का वक्त लगता है। लेकिन, मैजेंटा लाइन के जरिए सिर्फ 16 मिनट में कालका जी मंदिर पहुंचा जा सकेगा। वहीं, नोएडा सेक्टर-18 से एनएचपीसी चौक, फरीदाबाद तक पहुंचने के लिए मंडी हाउस इंटरचेंज के साथ लगभग 58 मिनट का समय लगता है। लेकिन, इस सेक्शन के खुलने के बाद कालका जी मंदिर पर इंटरचेंज के साथ सिर्फ 36 मिनट में फरीदाबाद पहुंचा जा सकेगा। मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि नोएडा सिटी सेंटर से जसोला, अपोलो जाने के लिए मंडी हाउस इंटरचेंज के साथ 50 मिनट का वक्त लगता है। लेकिन, मैजेंटा लाइन के शुरू होने से कालका जी मंदिर पर इंटरचेंज के साथ सिर्फ 26 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अधिकारियो का यह भी कहना था कि बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल रोजाना करीब 14000 यात्री आते हैं। लेकिन, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के अनुसार मैजेंटा लाइन के शुरू होने पर इस इंटरचेंज पर प्रतिदिन यात्रियों की संख्या लगभग 97, 780 होगी। उन्होंने बताया कि डीएमआरसी ने देश में पहली बार जसोला विहार स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के लिए एलिवेटेड स्टेबलिंग यार्ड की स्थापना की है।

Home / Noida / नोएडा: NCR का पहला इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन बना बोटेनिकल गार्डन, अब 16 मिनट में होगा साउथ दिल्ली का सफर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.