Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राधिकरण के संविदा कर्मचारी एक बार फिर गए हड़ताल पर, दिल्ली के लिए किया कूच

नोएडा प्राधिकरण के हजारों संविदा कर्मचारी बुधवार को एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने सुबह के समय प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन किया

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Rajkumar Pal

Aug 23, 2017

noida authority contract worker

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के हजारों संविदा कर्मचारी बुधवार को एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों ने सुबह के समय प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद दिल्ली के लिए कूच किया। सभी का आरोप है कि 20 से 25 साल तक काम करने के बावजूद भी किसी भी कर्मी का प्राधिकरण के पास कोर्इ रिकाॅर्ड तक नहीं है। इतना ही नहीं प्राधिकरण अधिकारी अब र्इ टेडरिंग के जरिये सभी को निकालकर नये लोगों को भर्ती करने के प्रयास में जुटे हैं।







प्राधिकरण का गेट बंद कर शुरू किया धरना प्रदर्शन

संविदा कर्मचारी बुधवार सुबह ही सेक्टर-6 स्थित प्राधिकरण आॅफिस पर जमा हो गये। संविदा कर्मचारियों ने प्राधिकरण के मुख्य गेट बंद कर अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया। इसके साथ ही प्राधिकरण अधिकारियों से जल्द से जल्द मांगों को मानने व रास्ता निकालने के लिए सुबह बारह बजे तक समय दिया, लेकिन अधिकारियों की तरफ से कोर्इ जवाब न मिलने पर सभी कर्मचारियों ने दिल्ली के जंतर मंतर के लिए पैदल कूच किया।

पुलिस ने जबरदस्ती वाहनों में बैठाकर भेजा

वहीं संविदा कर्मचारियों की समिति अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि वह लोग प्राधिकरण से दिल्ली तक के लिए पैदल कूच करने वाले थे, लेकिन प्राधिकरण समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नोएडा गेट से जबरन गाड़ियों में बैठाकर जंतर मंतर के लिए भेज दिया। वह लोग पैदल कूच करते हुए, नोएडा गेट तक पहुंचे थे।

धरने में पुरुष के साथ महिलाएं भी रही शामिल

धरना प्रदर्शन कर रहे प्राधिकरण के संविदा कर्मचारियों में पुरुष के साथ ही कर्इ सौ महिला भी शामिल थी। सभी ने धरना प्रदर्शन के दौरान प्राधिकरण अधिकारियों को सुनवार्इ न करने व घोटाला करने का आरोप लगाते हुए, जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही पीएम मोदी व सीएम योगी से न्याय दिलाने आैर हक दिलाने की गुहार लगार्इ। इसके साथ ही जल्द से जल्द प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा कोर्इ निष्कर्ष न निकालने पर आगे अंदोलन करने की चेतावनी दी।