scriptNoida businessman detained in Abu Dhabi returns at home | Noida: अपराधी से शक्ल मिलने पर आबू धाबी में हिरासत में लिए गए कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी | Patrika News

Noida: अपराधी से शक्ल मिलने पर आबू धाबी में हिरासत में लिए गए कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी

locationनोएडाPublished: Oct 16, 2022 11:14:28 am

Submitted by:

Jyoti Singh

आबू धाबी में पुलिस द्वारा एक अपराधी से शक्ल मिलने पर हिरासत में लिए गए नोएडा के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है। जिसके बाद उन्होंने सरकार और जिला प्रशासान का शुक्रिया अदा किया है।

noida_businessman_detained_in_abu_dhabi_returns_at_home.jpg
अपराधी से शक्ल मिलने पर आबू धाबी में हिरासत में लिए गए कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी
सरकार और जिला प्रशासन के प्रयासों की कोशिश के बाद नोएडा के कारोबारी प्रवीण शर्मा की घर वापसी हो गई है। उन्हें आबू धाबी में पुलिस ने एक अपराधी से शक्ल मिलने के बाद हिरासत में ले लिया गया था। जबकि उनकी पत्नी को भारत डिपोर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद लगातार प्रवीण शर्मा का परिवार लगातार उनकी रिहाई के लिए भारत सरकार, प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से लगातार गुहार कर रहा था। ऐसे में जब प्रवीण शर्मा रिहाई के बाद एयरपोर्ट से बाहर आए तो परिवार वाले उनसे मिलकर भाव विहल हो गए। परिजनों ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.