scriptदिल्ली पर यूपी का करोड़ों का बकाया! वसूलने के लिए नोएडा प्रशासन ने बजवाई डुगडुगी, 24 घंटे की दी मोहलत | Noida electricity department notice to dmrc for submitting 10 crore bi | Patrika News

दिल्ली पर यूपी का करोड़ों का बकाया! वसूलने के लिए नोएडा प्रशासन ने बजवाई डुगडुगी, 24 घंटे की दी मोहलत

locationनोएडाPublished: Jun 06, 2018 11:25:05 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

डीएमआरसी को 24 घंटे में 10 करोड़ रुपये बकाया नहीं भरने पर वसूली की दी चेतावनी

botanical garden

दिल्ली पर यूपी का करोड़ों का बकाया! वसूलने के लिए नोएडा प्रशासन ने बजवाई डुगडुगी, 24 घंटे की दी मोहलत

नोएडा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन पर जिला गौतमबुद्ध नगर के बिजली विभाग का करीब 10 करोड़ रुपया बकाया है। नेएडा बिजली विभाग ने डीएसआरसी को चेतावलनी दे दी है कि अगर अगले 24 घंटे में इलेक्ट्रिक ड्यूटी का नवंबर 2009 से बकाया पैसा चुकाया तो कार्रवाई करेगा। वहीं डीएसआरसी की दलिल है कि नोएडा प्राधिकरण से समझौते के मुताबिक ड्यूटी उसको नहीं देना है।
ये भी पढ़ें :

डीएमआरसी से बकाया वसूलने के लिए गौतमबुधनगर प्रशासन ढोल ले कर मुनादी पिटवाई है। जिसमें उसका साफ कहना है कि अगर आज तक उन्होंने बकाया पैसे नहीं भरे तो वसूली की जाएगी। दरअसल विभाग का कहना है कि बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 2009 से बिजली ड्यूटी का करीब 10 करोड़ रुपये का बकाया है। जिसका उसे पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। नोटिस के उपरांत भी इनके उपर बकाया राशि जमा नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद के निकेश को मिला 858 करोड़ का सैलरी पैकेज, कभी करना पड़ा था यह काम

गौतमबुद्ध नगर के अधिशासी अभियंता अजय कुमार का कहना है कि बिजली विभाग के कनेक्शन के लिए जो एग्रीमेंट किया उसमें क्लियर लिखा हुआ है कि ये टैरिफ के साथ-साथ जो भी एप्लीकेबल टैक्सेज रिगुलेटरी चार्जेज होंगे, डीएसआरसी जमा करेंगी। लेकिन वो नोएडा ऑथोरिटी की आड़ लेकर पेमेंट नहीं कर रहे हैं और अब तक जो 10 करोड़ रुपये डीएमआरसी पर बकाया हो गया है। अधिशासी अभियंता का कहना है कि बकाया नहीं जमा करने के लिए ये रेगुलेटरी कमीशन में भी गए थे लेकिन रेगुलेटरी कमीशन ने इनके तर्क को रिजेक्ट कर दिया था।
ये भी पढ़ें : इस जिले के BCA स्टूडेंट के साथ क्या है ISIS का कनेक्शन? क्या सूबे में ISIS पसार रहा अपने पैर! पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

वहीं डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन, रेलवे है और इस पर रेलवे की तरह ही नियम लागू होते हैं। डीएमआरसी को भी रेलवे की तरह ही बिजली पर लगने वाला टैक्स देने की जरूरत नहीं। कंस्ट्रक्शन के समय नोएडा ऑथोरिटी से हुए समझौते के मुताबिक तय हुआ था कि डीएमआरसी को ये टैक्स देने की जरूरत नहीं। डीएम आरसी इस मसले को सही मंच पर उठाएगी। हालाकि नोएडा बिजली विभाग अपने साथ हुए डीएमआरसी के एग्रीमेंट की कापी भी दिखा रहा है। जिसमें साफ लिखा है कि ड्यूटी डीएमआरसी अदा करेगी। बिजली विभाग ने साफ किया कि डीएमआरसी और नोएडा ऑथोरिटी के बीच हुए समझौते से उसका कोई लेना देना नहीं।
ये भी पढ़ें : किसको होगा आज धन लाभ, नौकरी में तरक्की करने के लिए करें ये उपाय

डीएमआरसी और नोएडा बिजली विभाग की इस खींचतान में बकाया कौन भरता है ये देखना दिलचस्प होगा, लेकिन ढोल पीटने कर छवि को नुकसान पहुंचा कर वसूली का ये फार्मूला कितना कारगर होगा फिलहाल कहना मुश्किल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो