scriptSarkari Naukri: युवाओं के लिए मेट्रो ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन | noida metro rail corporation recruitment 2019 latest news in hindi | Patrika News

Sarkari Naukri: युवाओं के लिए मेट्रो ने निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

locationनोएडाPublished: Aug 15, 2019 11:18:21 am

Submitted by:

lokesh verma

खास बातें-

एनएमआरसी (Noida Metro Rail Corporation ltd) में निकली बंपर भर्तियां
नोएडा मेट्रों में नौकरी पाने के लिए युवाओं के पास सुनहरा अवसर
जूनियर इंजीनियर, स्‍टेशन कंट्रोलर, ट्रेन ऑपरेटर व मेंटेनर समेत 12 श्रेणियों में हो रही भर्तियां

Jobs in Noida Metro

metro

नोएडा. लंबे समय से हाईटेक सिटी नोएडा में नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बता दें कि एनएमआरसी यानी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Noida Metro Rail Corporation ltd) ने विभिन्न पदों के लिए सैकड़ों वैकेंसी निकाली हैं, जिसकी अंतिम तिथि भी नजदीक ही है। इसके लिए इच्‍छुक और योग्‍य युवक www.nmrcnoida.com व www.becil.com पर जाकर ऑनलाइन जाॅब के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
दरअसल, एनएमआरसी ने कुल 12 श्रेणियों में 190 पदों के भर्ती निकाली है, जिसकी अंतिम तिथि 21 अगस्त, 2019 है। इन श्रेणियों में जूनियर इंजीनियर, स्‍टेशन कंट्रोलर, कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट, ट्रेन ऑपरेटर व मेंटेनर समेत अन्‍य पद शामिल हैं। इच्छुक युवा एनएमआरसी की साइट www.nmrcnoida.com व www.becil.com पर पूरी जानकारी ले सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, उम्‍मीदवारों की आयु 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही इन पदों के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक या संबंधित विषय के साथ डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है। इसके लिए सामान्य कैटेगिरी के आवेदनकर्ता को 675 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं एसटी/एसटी/पीएच के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए भरना होगा।
यह भी पढ़ें

बैंकिंग सेक्टर: छह महीने की तैयारी में सुकून की नौकरी

किस श्रेणी में कितने पद

1. स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटरः 09
2. कस्टमर रिलेशन असिस्टेंटः 16
3. जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्रिकलः 12
4. जूनियर इंजीनियर/मैकेनिकलः 04
5. जूनियर इंजीनियर/इलेक्ट्राॅनिक्सः 15
6. जूनियर इंजीनियर/सिविलः 04
7. मेंटेनर/फिटरः 09
8. मेंटेनर/इलेक्ट्रीशियनः 29
9. मेंटेनर/इलेक्ट्राॅनिक और मैकेनिकः 90
10. मेंटेनर/रेफरी और एसी मैकेनिकः 07
11. अकाउंट्स असिस्टेंटः 03
12. ऑफिस असिस्टेंटः 01
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो