नोएडा

Petrol Diesel की कीमतों से मिल रही उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, फिर घटे दाम

Highlights
. Petrol Diesel Price के दाम में छठे दिन भी की गई कमी . दिल्ली समेत चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता. कोरोना वायरस की वजह से लगातार आ रही कमी

नोएडाFeb 10, 2020 / 12:08 pm

virendra sharma

नोएडा। Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल व डीजल के दाम में सोमवार 10 फरवरी को भी कमी देखने को मिली है। Petrol और Diesel के दाम में लगातार छठे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा है। पेट्रोल की कीमतों में दिल्ली व मुंबई में 13 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे और चेन्नई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। उधर, डीजल की कीमतों में दिल्ली और कोलकाता में 20 पैसे और मुंबई और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। यूपी के नोएडा में भी पेट्रोल व डीजल के दाम में कमी की गई है।
IOCL के अनुसार, देश के चारों महानगरों में सोमवार 10 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल दिल्ली 72.10 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 77.76 रुपये, कोलकाता में 74.74 रुपये और चेन्नई में 74.90 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। वहीं, दिल्ली में डीजल 65.07 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 68.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 67.39 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 68.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा में पेट्रोल की कीमत में कमी के बाद 73.99 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। डीजल की कीमत शहर में 65.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है। माना जा रहा है कि चीन में फैले Coronavirus की वजह से कच्चे तेल के दाम में कमी देखने को मिल रही है। दूनिया भर में अफरा—तफरी के बीच इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में 20 प्रतिशत कम हुई है।

Noida Petrol Price

10 Feb 73.99
9 Feb 74.06
8 Feb 74.10
7 Feb 74.45
6 Feb 74.62
5 Feb 74.69
4 Feb 74.74
3 Feb 74.74

Noida Diesel Price

10 Feb 65.33
9 Feb 65.44
8 Feb 65.49
7 Feb 65.94
6 Feb 66.18
5 Feb 66.30
4 Feb 66.35
3 Feb 66.35

Home / Noida / Petrol Diesel की कीमतों से मिल रही उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, फिर घटे दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.