scriptPetrol के दाम में गिरावट और Diesel के रेट में छठे दिन भी नहीं किया गया कोई बदलाव | noida petrol and diesel price today 14 december | Patrika News

Petrol के दाम में गिरावट और Diesel के रेट में छठे दिन भी नहीं किया गया कोई बदलाव

locationनोएडाPublished: Dec 14, 2019 11:41:54 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. पेट्रोल के दाम में मिली लोगों को राहत. चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में की गई कटौती. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 80 पार पहुंची
 

petrol_.jpg
नोएडा। पेट्रोल Petrol के दाम में मामूली कटौती देखने को मिली है। शनिवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 3 पैसे की कमी की गई है। वहीं, डीजल Diesel के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले चार दिनों में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता हुआ है। देश के चार महानगरों में भी पेट्रोल के दाम में कटौती की गई है।
यह भी पढ़ें

मन पर नियंत्रण करना सिखाता है योग, कमजोर याददाश्त वालों के लिए भी कारगार उपाय

आईओसीएल के मुताबिक, नई दिल्ली में Petrol 74.84 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.50 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.49 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 77.81 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। उधर, लगातार पांचवें दिन भी डीजल Diesel की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सोमवार 10 दिसंबर के दाम ही शनिवार को लागू रहेंगे। नई दिल्ली में डीजल 66.04 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता में 68.45 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 69.27 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में डीजल 69.81 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल Petrol के दाम में तीन पैसे की कटौती की गई है। कटौती के बाद पेट्रोल 76.17 रुपये प्रति लीटर हो गए है। जबकि पिछले चार दिनों में डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नोएडा में डीजल Diesel 66.35 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। 9 दिसंबर को डीजल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।
Noida Petrol Diesel Price

Petrol Diesel
14/12/2019 76.17 66.35
13/12/2019 76.20 66.35
12/12/2019 76.25 66.35
11/12/2019 76.29 66.35

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो