scriptPetrol व Diesel की कीमतों में गिरावट जारी, डीजल के दाम में 60 पैसे की कटौती | noida petrol and diesel price today 18 january | Patrika News

Petrol व Diesel की कीमतों में गिरावट जारी, डीजल के दाम में 60 पैसे की कटौती

locationनोएडाPublished: Jan 18, 2020 11:00:33 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. कच्चे तेल की कीमतों की वजह से अभी जारी रह सकती पेट्रोल व डीजल के दाम में गिरावट. उच्चस्तर पर डीजल के दाम पहुंचने के बाद भारी कटौती . दिल्ली समेत देश के चारों महानगरोंं में की गई कमी
 

petrol_.jpg
नोएडा। अर्तराष्ट्रीय मार्केट में गिरती कच्चे तेल की कीमतों की वजह से Petrol व Diesel के दाम में शनिवार को भी कमी देखी गई। नोएडा में पेट्रोल के दाम में 12 पैसे और डीजल के दाम में 16 पैसे कम किए गए है। वहीं, देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: मौसम विभाग का अलर्ट, कोहरा के बाद फिर होगी तेज बारिश, 3 दिन और गिरेगा पारा

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिला है। दिल्ली में पेट्रोल 75.26 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.85 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.85 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 78.19 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
वहीं, डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद दिल्ली में 68.61 और कोलकाता में 70.97 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं, मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे की कटौती के साथ 71.94 रुपये व 72.50 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में ट्रक से कुचलकर कार सवार युवक की हत्या, देखें Live Video

Noida Petrol Diesel Price

वहीं, नोएडा में पेट्रोल 76.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। बेचा जा रहा है। शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 3 पैसे और डीजल के दाम में 15 पैसे की कटौती की गई थी। इस साल जहां तेजी के साथ पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिला था। वहीं, अब कटौती जारी है। इस साल डीजल के दाम 60 पैसे तक कम हुए है। दरअसल, एक जनवरी को डीजल 68.28 रुपये बेचा गया था।

01/18/2020 76.45 68.88
01/17/2020 76.57 69.04
01/16/2020 76.60 69.19
01/15/2020 76.80 69.34
01/14/2020 76.80 69.34
01/13/2020 76.87 69.34
01/12/2020 76.95 69.39
01/11/2020 77.04 69.45
01/10/2020 77.00 69.33
01/09/2020 76.88 69.22
01/08/2020 76.83 69.06
01/07/2020 76.83 69.06
01/06/2020 76.79 68.95
01/05/2020 76.67 68.78
01/04/2020 76.60 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो