scriptरिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत | noida petrol diesel price today 4 january | Patrika News

रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम, बढ़ती कीमतों से अभी नहीं मिलेगी राहत

locationनोएडाPublished: Jan 04, 2020 11:52:23 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. petrol diesel price में लगातारद हो रही बढ़ोतरी. बढ़ती कच्चे तेल के दाम की वजह से बढ़ रही कीमतें . पेट्रोल की कीमत में 8 और डीजल के दाम में 5 पैसे की गई बढ़ोतरी
 

fuel.jpg
नोएडा। पेट्रोल व डीजल के दाम में(petrol diesel price today) में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि कच्चे तेल के दाम में इजाफा होने से अभी और भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नोएडा में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 8 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नोएडा में पेट्रोल 76.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.67 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, देश के चार महानगरों में भी petrol व diesel की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
आईओसीएल (Indian Oil Corporation Ltd) से मिली जानकारी के अनुसार, चार महानगरों में पेट्रोल के दाम में 10 डीजल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 75.45 रुपये, कोलकाता में 78.04 रुपये और मुंबई में 81.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 11 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78.39 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। दिल्ली में डीजल के दाम में 68.40 रुपये, कोलकाता में 68.40 रुपये 71.72 रुपये और मुंबई में 72.28 रुपये प्रति लीटर बिक रहा हैं।
डीजल के दाम पहुंचे रिकॉर्ड स्तर पर

नोएडा में डीजल पिछले एक साल में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है। 25 दिसंबर 2018 को पेट्रोल 69.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 63.26 रुपये प्रति लीटर बेचा गया था। शनिवार 4 जनवरी को पेट्रोल 76.60 रुपये और डीजल 68.67 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। उधर, 2020 में पिछले चार दिनों में पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे और डीजल के दाम में 39 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी हैं।

Noida Date Petrol Diesel
01/04/2020 76.60 68.67
01/03/2020 76.52 68.52
01/02/2020 76.46 68.39
01/01/2020 76.40 68.28

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो