scriptnoida police arrested three miscreants in two encounters in three hours | Noida : नोएडा पुलिस ने दो एनकाउंटर में तीन बदमाशों को मारी गोली, गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश | Patrika News

Noida : नोएडा पुलिस ने दो एनकाउंटर में तीन बदमाशों को मारी गोली, गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश

locationनोएडाPublished: Oct 16, 2022 10:37:44 am

Submitted by:

lokesh verma

नोएडा पुलिस ने त्योहारों पर स्नेचिंग के बढ़ते मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन घंटे में दो एनकाउंटर किए हैं। इस दौरान तीन बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।

noida-police-arrested-three-miscreants-in-two-encounters-in-three-hours.jpg
एनकाउंटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश।
नोएडा में त्योहारों के मौके पर मोबाइल और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़े हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने 3 घंटे के अंतराल में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों सेक्टर-58 और सेक्टर-39 में एनकाउंटर करते हुए तीन बदमाशों को गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार किया है। मजे की बात यह है कि गोली लगते ही एक बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर रोने लगा और जान बख्शने की भीख मांगने लगा। तीनों घायलों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके से फरार भी हुए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.