Noida : नोएडा पुलिस ने दो एनकाउंटर में तीन बदमाशों को मारी गोली, गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश
नोएडाPublished: Oct 16, 2022 10:37:44 am
नोएडा पुलिस ने त्योहारों पर स्नेचिंग के बढ़ते मामलों में कार्रवाई करते हुए तीन घंटे में दो एनकाउंटर किए हैं। इस दौरान तीन बदमाशों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है।


एनकाउंटर में गोली लगते ही गिड़गिड़ाकर रोने लगा बदमाश।
नोएडा में त्योहारों के मौके पर मोबाइल और चेन स्नेचिंग के मामले बढ़े हैं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने 3 घंटे के अंतराल में अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों सेक्टर-58 और सेक्टर-39 में एनकाउंटर करते हुए तीन बदमाशों को गोली मारकर घायल करते हुए गिरफ्तार किया है। मजे की बात यह है कि गोली लगते ही एक बदमाश पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर रोने लगा और जान बख्शने की भीख मांगने लगा। तीनों घायलों को फिलहाल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश मौके से फरार भी हुए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है।