scriptनोएडा: ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस बाइक पर घूमकर करेगी निगरानी | Noida traffic police do patrolling on bike in traffic jam news hindi | Patrika News

नोएडा: ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस बाइक पर घूमकर करेगी निगरानी

locationनोएडाPublished: Sep 10, 2017 12:48:00 pm

Submitted by:

pallavi kumari

प्रदेश मे पहली बार इस तरह का कदमउठाया गया कदम है। जिले की 17 लाख आबादी के लिए 200 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात है।

traffic police

traffic police

नोएडा. अब ट्रैफिक पुलिस के जवान बाइक से गश्त कर यातायात की निगरानी करते नजर आएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को हीरो मोटोकॉर्प ने शक्ति एंव गरुड़ परियोजनाओं के अंतर्गत गौतमबुद्ध नगर पुलिस 30 नई मोटरसाइकिले प्रदान की है। जबकि महिला सिविल पुलिस को 20 स्कूटी दी गई है। शनिवार एडीजी एलओ आनंद कुमार ने इन बाइक और स्कूटी से निगरानी करने वाले पुलिसकर्मियों को नोएडा के सैक्टर-6 स्थित इंद्रागांधी कला केंद्र मे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस प्रोग्राम में आईजी मेरठ जोन, गौतमबुद्ध नगर के एसएसपी व वरिष्ट पुलिस अधिकारी व हीरो मोटोकॉर्प अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
पिता ने लगाया 15 साल के किशोर पर बेटी से छेड़खानी का आरोप, बेटी ने किया इनकार

हरी झंडी का इशारा मिलते ही शक्ति एंव गरुड़ परियोजनाओं के तहत मिले 50 मोटरसाइकिल और स्कूटी पर सवार पुरुष और महिला पुलिसकर्मी अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना हो गए। सायरन, ट्रैफिक लाइटों व पीए सिस्टम्स व अन्य आवश्यक पुलिस *****ेरीज से लैस, नए हीरो दुपहिया वाहन पुलिस अधिकारियों को निगरानी रखने जैसी गतिविधियों को उपयुक्त तरीके से पूरा करने मदद करेंगे।
30 बाइकों के लिए 60 ट्रैफिककर्मियों को तैनात किया गया है। जिसमें 20 बाइक नोएडा और 5 बाइक ग्रेटर नोएडा को दी गई है। 20 बाइक पर सवार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी शहर के ट्रैफिक सिग्नल पर भी लगायी गई है। शक्ति मोबाइल योजना के तहत महिला सिविल पुलिस के लिए प्रशासन की ओर से 20 स्कूटी दी गई है। पुलिस कंट्रोल रूम पर मिलने वाली महिला सुरक्षा से संबंधित शिकायतों के बाद पुलिसकर्मी स्कूटी से मौके पर पहुंचेगी। इसके लिए भी 40 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
एडीजी एलओ आनंद कुमार ने प्रदेश पुलिस के लिए इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि प्रदेश मे पहली बार सी एस आर के तहत उठाया गया कदम है। जिले की 17 लाख आबादी 200 ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात है। जो काफी कम है। पुलिस में 30 हज़ार रिक्रुटमेन्ट किया जा रहा है। लेकिन मैनपावर के साथ टेक्नोलोजी का इस्तेमाल भी जरूरी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो