scriptनाेएडा में 116 नए राेगियों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2477 | Number of Infections 2477 with 116 new passengers in Noida | Patrika News

नाेएडा में 116 नए राेगियों के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2477

locationनोएडाPublished: Jul 03, 2020 11:33:07 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं, अब तक 22 राेगियों की हो चुकी है मैात, 929 लोग का नोएडा के विभिन्न कोविड-19 अस्पताल में चल रहा है इलाज
 
 

Coronavirus

Coronavirus

नोएडा (noida news) गौतमबुधनगर में 116 नए मरीज सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2477 हो गई है। वर्तमान में जिले में 929 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जिले के कोरोना संक्रमण ( Corona virus) के बिगड़ते हालात पर प्रदेश सरकार ने इस बात नाराजगी और निर्देश जिले में पोलियो के तर्ज घर-घर 10 दिनो सघन जांच अभियान शुरू किया गया एनसीआर के जिलों में आवागमन पर पूरी सतर्कता रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ेंं: Earthquake: भूकंप के झटकों से दलही धरती, घरों से बाहर दौड़े लोग

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने बीते 24 घंटे में हुए कोरोना संक्रमण ( COVID-19 virus) के जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार कोरोना के नए 116 मरीज मिले। इनमें अधिकांश की जांच इंफ्लूएंजा के लक्षण दिखने पर की गई थी। 03 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब जिले में सक्रिय मरीजो की संख्या 929 हो गई है। प्रदेश की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2477 हो गयी है। इनमें 1526 मरीज ठीक हो चुके तथा 22 मरीज़ों की विभिन्न कारणों से मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंं: COVID-19 virus की वजह से बंद कराए गए न्यायालय, कलेक्ट्रेट और पुलिस ऑफिस

जनपद में 12 संवेदनशील स्थानों पर शिविर लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। सैंपलिग की दर बढ़ा दी है तथा प्रतिदिन 4000 लोगो जांच के लिए दस दिवसीय अभियान शुरू किया गया है। नए कोविड़ केयर सेंटर खोले जा रहे है। लाेगाें से वायरस से बचने के लिए अपील की जा रही है लेकिन जागरूकता अभी भी कम है। लाेग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो