नोएडा

नोएडा प्राधिकरण के सफाईकर्मी हुए दो फाड़, एक गुट फिर धरने पर बैठा, जानिये पूरा मामला

Highlights
-पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे थे कर्मचारी -मंगलवार को धरना हो गया था समाप्त-फिर से मांगों को लेकर एक गुट धरने पर बैठा

नोएडाSep 24, 2020 / 01:29 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे सफाई कर्मी अब दो फाड़ हो गए हैं। मंगलवार को प्राधिकरण अफसरों ने वार्ता के बाद अधिकतर मांगों पर सहमति जताई थी। उसके बाद सफाई कर्मियों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। लेकिन, बुधवार की सुबह एक गुट प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गया। धरने पर बैठे सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
दरअसल मंगलवार को आम सभा में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीण मिश्रा, ओएसडी इंदु प्रकाश तथा सफाई कर्मियों के नेताओं के बीच विभिन्न मांगों पर सहमति बनी थी। उसके बाद सफाई कर्मियों के नेताओं ने आंदोलन वापस लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि आम सभा के समाप्त होने के बाद सफाई कर्मियों के बीच कहा सुनी हुई थी।
एक गुट ने आम सहमति से हुए फैसले पर असंतोष जाहिर करते हुए अपना विरोध जारी रखने का कल ही ऐलान कर दिया था।बुधवार की सुबह आदर्श समाज पार्टी और भीम आर्मी के नेतृत्व में एक गुट के सफाईकर्मी धरने पर बैठ गए। सफाई कर्मियों ने नोएडा प्राधिकरण व धरना वापस लेने वाले सफाई कर्मियों के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की। आदर्श समाज संगठन के नेता दिनेश वाल्मीकि ने बताया कि जब तक नोएडा प्राधिकरण जब तक निजीकरण की व्यवस्था को खत्म करेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किए जाने, वेतन वृद्धि, बोनस, आवास सुविधा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा।N
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.