scriptCorona Impact : नोएडा के श्मशान घाटों पर एक महीने फूंक दिया एक साल की लकड़ियों का स्टॉक | one year wood stock finished in one month in cremation ghats of noida | Patrika News
नोएडा

Corona Impact : नोएडा के श्मशान घाटों पर एक महीने फूंक दिया एक साल की लकड़ियों का स्टॉक

नोएडा के श्मशान घाटों पर दिन-रात जल रही कोरोना संक्रमितों की चिताएं, हापुड़ और मेरठ से मंगाई जा रही लकड़ियों की खेप

नोएडाMay 14, 2021 / 04:05 pm

lokesh verma

one-year-wood-stock-finished-in-one-month-in-cremation-ghats-of-noida.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा. कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर के चलते जहां संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मौतों की संख्या में भी तेजी आई है। इस कारण कब्रिस्तानों में जमीन कम पड़ने लगी है तो श्मशान घाटों (Cremation Ghats) पर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को लंबा इतजार करना पड़ रहा है। कई श्मशान घाटों पर शव दाह के लिए लकड़ियां ही नहीं बची हैं। जबकि नोएडा के श्मशानों पर दाह संस्कार (Cremation) में जो लकड़िया एक साल तक चलती थीं, वह अब एक माह में ही समाप्त हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- Patrika Positive News: प्रदेश भर में ऑक्सीजन ग्रिड बनाने की तैयारी में जुटी यूपी सरकार, 19 कंपनियों ने दिखाई रुचि, काम शुरू

उल्लेखनीय है कि नोएडा के सेक्टर-94 स्थित श्मशान घाट में हाल ही में शवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा से आने वाले शवों के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई थी। बाकायदा श्मशान के गेट पर इसके लिए नोटिस भी लगाया गया था। अब भी सेक्टर-94 के श्मशान घाट पर दिन-रात कोरोना संक्रमण से मरने वालों के अलावा अन्य का भी दाह संस्कार हो रहा है। श्मशान पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां कम न पड़ें, इसलिए मेरठ और हापुड़ से लकड़ियों की बड़ी खेतप मंगवाई जा रही है। बताया जा रहा है कि सेक्टर-94 के श्मशान पर पूरे एक साल का लकड़ियों का स्टॉक था, लेकिन एक माह से शवों की संख्या बढ़ने के कारण एक साल का स्टॉक महज एक माह में समाप्त हो गया है।
एक माह में 10 हजार कुंतल लकड़ियों का इस्तेमाल

जानकारी के अनुसार नोएडा सेक्टर- 94 के श्मशान में एक महीने में दिन-रात दाह संस्कार की प्रकिया में दस हजार कुंतल लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। यहां अंतिम संस्कार कराने वालों की मानें तो एक शव के दाह संस्कार में 4 से 5 कुंतल लकड़ियों का इस्तेमाल होता है। बता दें कि पूरे गौतमबुद्ध नगर में पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार हुआ है। अभी भी यहां दाह संस्कार का सिलसिला जारी है। यहां दिन-रात शवों का दाह-संस्कार किया जा रहा है।
नोएडा के इन चार श्मशानों पर सिर्फ लकड़ियों का इस्तेमाल

वहीं, अगर नोएडा शहर की बात करें तो यहां सेक्टर-14 स्थित शनि मंदिर के पास स्थित श्मशान, बरौला सेक्टर-49 स्थित श्मशान, होशियारपुर सेक्टर-52 श्मशान के अलावा नंगली वाजिदपुर गांव सेक्टर-135 के पास बने श्मशान में कोरोना संक्रमितों के शवों का दाह संस्कार किया जा रहा है। इन चारों श्मशानों में करीब 15 कोरोना संक्रमितों के शव रोजाना जलाए जा रहे हैं। हालांकि इन सभी श्मशानों में केवल लकड़ियों से ही अंतिम संस्कार होता है। इसलिए लकड़ियां तेजी से खत्म हो जा रही है। शवों के अंतिम संस्कार में लकड़ियों की कमी के चलते नोएडा प्रशासन ने हापुड़ और मेरठ से लकड़ियों की खेप मंगवाई है।

Hindi News / Noida / Corona Impact : नोएडा के श्मशान घाटों पर एक महीने फूंक दिया एक साल की लकड़ियों का स्टॉक

ट्रेंडिंग वीडियो