scriptप्याज को लेकर नए रेट हुए जारी, अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट | Onion new rate update in mandi | Patrika News

प्याज को लेकर नए रेट हुए जारी, अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट

locationनोएडाPublished: Feb 14, 2020 12:42:31 pm

Submitted by:

Ruchi Sharma

-प्याज के भाव गिरने से लोगों ने राहत महसूस की है
-प्याज के दाम 20 रुपए किलोग्राम पहुंच गए हैं

Onion Potato

Onion Potato

नोएडा. बढ़ती प्याज की महंगाई के बाद एनसीआर में प्याज की नई आवक शुरू हो गई है। इससे प्याज के भाव भी गिरे हैं। प्याज के भाव गिरने से लोगों ने राहत महसूस की है। जानकारी के मुताबिक बाजार में जो प्याज 30 से 35 रुपए किग्रा बिक रही थी, अब उसके दाम 20 रुपए किलोग्राम पहुंच गए हैं।
लोगों का कहना है कि प्याज के अलावा अन्य सब्जियों के दाम में भी कमी आई है। अभी तक प्याज के भाव तेज होने से लोग कम ही खरीदी करते थे, लेकिन अब सभी ने राहत महसूस की है। नोएडा निवासी प्रदीप का कहना है कि सब्जी के भावों में कमी से रसोई का बजट पटरी पर आ गया हैं अभी तक सब्जी की महंगाई का असर थाली पर भी दिखता थी। सबसे अधिक प्याज ही रुला रही थी, जिससे राहत मिली है। पवन आठया, वासुदेव, नन्हे आचार्यजी, बृजेश सेन आदि ने भी प्याज की दाम घटन पर खुशी जताई। गाजियाबाद व मेरठ फुटकर बाजार में आलू 25 रुपए से गिरकर 20 रुपए प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम भी काफी गिर गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो