Noida: खुद मौत के आगोश में सो कर पांच लोगों को नई जिंदगी दे गई पूजा
Highlights
- अलीगढ़ की रहने वाली 44 वर्षीय पूजा भार्गव ब्रेन एन्यूरिज्म संबंधित बीमारी से थी पीड़ित
- ब्रेन डेड होने के बाद परिजनों ने लिया अंग दान करने का महत्वपूर्ण फैसला
- नोएडा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अंगों को प्रत्यारोपण के लिए जरूरतमंदों तक पहुंचाया

नोएडा. ब्रेन एन्यूरिज्म से पीड़ित एक महिला को ब्रेन डेड घोषित किए जाने के बाद उसके परिवार वालों ने उसके शरीर के अंगों का दान कर करने का निश्चय किया और इस काम में फोर्टिस अस्पताल ने उनकी मदद की, जिससे पांच लोगों की जिंदगी रोशन हो गईं। अंगों को सही सलामत एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए नोएडा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। इसके बाद सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने उसका हृदय, फेफड़े, दोनों किडनी व लिवर को दूसरे अस्पतालों में भिजवाया। वहां इन अंगों के प्रत्यारोपण से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे लोगों को नया जीवन मिल सका।
यह भी पढ़ें- नोएडा में दिन निकलते ही टाइम बम जैसी चीज मिलने से मची अफरा-तफरी, लोगों में दहशत
दरअसल, अलीगढ़ की रहने वाली 44 वर्षीय पूजा भार्गव ब्रेन एन्यूरिज्म संबंधित बीमारी से पीड़ित थी। एक सप्ताह पूर्व अटैक पड़ने पर परिजनों ने उन्हें नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। पूजा भार्गव की मृत्यु से पहले डॉक्टरों ने उसके पति सौरभ भार्गव व परिजनों से पूजा के शरीर का अंगदान करने की अपील की थी। परिवार वालों से काफी विचार-विमर्श के बाद सौरभ इंसानियत के नाते अपनी पत्नी के अंगदान को राजी हो गए।
फोर्टिस अस्पताल प्रबंधन ने नेशनल आर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (नोटो) से संपर्क साधा और अंगदान संबंधी जानकारी दी। नोटो ने देशभर के सभी अस्पतालों में जजरूरतमंदों की लिस्ट के आधार पर मुंबई व चेन्नई के अस्पताल में भर्ती मरीजों को चुना। गुरुवार सुबह 11 बजे पूजा के अंग प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हुई। साढ़े तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद पूजा के शरीर से हृदय निकालकर चेन्नई के एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, फेफड़ों को मुंबई स्थित सर एचएन रिलांयस अस्पताल पहुंचाया गया।
ऑपरेशन के लिए मुंबई व चेन्नई से भी चिकित्सक फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे। दोनों अंगों को पहले नोएडा में सड़क मार्ग के रास्ते दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया। फिर वहां से हवाई मार्ग से अलग-अलग शहरों तक पहुंचाया गया। दोनों अंगों को सही सलामत एयरपोर्ट तक पहुंचाने के लिए नोएडा व दिल्ली की यातायात पुलिस ने ग्रीन कारिडोर बनाया था। वहीं पूजा की एक किडनी दिल्ली के शालीमार स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए भेजी गई। एक किडनी व लिवर सेक्टर-62 के ही फोर्टिस अस्पताल में भर्ती मरीज के काम आई है।
यह भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लाभार्थियों से आज बात करेंगे पीएम मोदी, तीन जगहों पर होगा संवाद
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज