scriptPatrika News@8pm: तीन तलाक बिल के सवाल पर भड़के आजम ने दिया बड़ा बयान, एक क्लिक में पढ़ें 5 बड़ी खबरें | patrika bulletin headlines today latest news | Patrika News

Patrika News@8pm: तीन तलाक बिल के सवाल पर भड़के आजम ने दिया बड़ा बयान, एक क्लिक में पढ़ें 5 बड़ी खबरें

locationनोएडाPublished: Jun 21, 2019 07:35:54 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

बुलेटिन की मुख्य खबरें-
-तीन तलाक बिल पर आजम खान बोले- ‘हम कुरान का समर्थन करते हैं
-4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान और सरकार को लगा दिया 1239 करोड़ की GST का चूना
-संसद में तीन तलाक बिल पर हो रही बहस, इस जिले में युवक पत्नी से कह दिया, तलाक..तलाक..तलाक
-भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने लिया हिरासत में, समर्थकों में उबाल, भारी फोर्स तैनात
-भीषण गर्मी के बीच इस शहर में आसमान से बरसी राहत की बौछारें

patrika

Patrika News@8pm: तीन तलाक बिल के सवाल पर भड़के आजम ने दिया बड़ा बयान, एक क्लिक में पढ़ें 5 बड़ी खबरें

नोेएडा। पत्रिका के इस बुलेटिन में आप पढ़ सकते हैं आज दिनभर की बड़ी और ट्रेंडिंग खबरें। पहली खबर, रामपुर सांसद आजम खान ने तीन तलाक बिल के सवाल पर दो टूक जवाब देेते हुए कहा कि हम सिर्फ कुरान का समर्थन करते हैं। दूसरी खबर, यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट ने चार ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने अभी तक 1239 की जीएसटी चोरी की है। तीसरी खबर, बुलंदशहर में तीन तलाक पीड़िता इंसाफ के लिए लगा रही गुहार। चौथी खबर, गाजियाबाद पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को हिरासत में ले लिया। पांचवी खबर, नोएडा में भीषण गर्मी से लोगों को मिली थोड़ी राहत, बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज।
तीन तलाक बिल : आजम खान बोले- ‘हम कुरान का समर्थन करते हैं, सिर्फ इस्लाम में महिलाओं को मिले सबसे ज्यादा अधिकार’

azam
रामपुर। संसद में शुक्रवार को तीन तलाक बिल पेश किया गया। इस पर जमकर बहस भी हुई। इस पर समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद आजम खान ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि वे और उनकी पार्टी सिर्फ उन्हीं बातों का समर्थन करते हैं और मानते हैं जो कुरान में लिखी हैं। यह मसला पूरी तरह से धार्मिक है और इसका राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है।
4 युवकों ने बनाया ऐसा प्लान और सरकार को लगा दिया 1239 करोड़ की GST का चूना

stf
नोएडा। यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट ने फर्जी फर्मों का रजिस्ट्रेशन कराने और फर्जी ई-वे बिल बनाकर सरकार को 1239 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले संगठित गिरोह के चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से एक डूअल सिम फोन, 2 सिम (जिस पर ये फर्जी कंपनियां जीएसटी विभाग में रजिस्टर हुई हैं), एक फारर्चुनर कार, एक लैपटॉप, 7 अन्य मोबाइल, फर्जी कम्पनी बनाने में इस्तेमाल किए गए रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल, फोटो, पैन काड्र्स आदि की छायाप्रतियां और 1.20 लाख की नगदी बरामद की गई है।
संसद में तीन तलाक बिल पर हो रही बहस, इस जिले में युवक पत्नी से कह दिया, तलाक..तलाक..तलाक

triple talaq
बुलंदशहर। थाना पहासू के गांव नगला सारंगपुर का है। जहां रहने वाली आशा की शादी 8 साल पहले अलीगढ़ थाना छर्रा के गांव नसेनी के अंसार अहमद से हुई थी। आरोप है कि आशा को लगातार दो बेटी होने के बाद उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते थे और वह मानसिक रूप से परेशान करते थे। पीड़िता का कहना है कि बुधवार को उसके पति ने उसके साथ पहले जमकर मारपीट की और उसे 3 बार तलाक कहकर उसके गांव के बाहर छोड़कर भाग गया।
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को पुलिस ने लिया हिरासत में, समर्थकों में उबाल, भारी फोर्स तैनात

bhim army
गाजियाबाद। भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक, चंद्रशेखर मकनपुर स्थित हिंडन बैराज पर अपने साथियों संग फेसबुक लाइव कर रहे थे। यहां उन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया।
भीषण गर्मी के बीच इस शहर में आसमान से बरसी राहत की बौछारें, जानिए क्या रहा शुक्रवार का तापमान

weather
नोएडा। भीषण गर्मी से नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे वेस्ट यूपी के लोग बेहाल हैं। कुछ दिन पहले एनसीआर में चली आंधी और बारिश के चलते लोगों के कुछ राहत जरूर मिली थी। हालांकि एक बार फिर चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का बाहर निकलना दुबर कर दिया है। शुक्रवार को एनसीआर में बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से कुछ राहत लोगों को मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो