देर रात जब भूकंप आया तो आप क्या कर रहे थे... पढ़िए लोगों का अनुभव
नोएडाPublished: Mar 22, 2023 06:43:52 am
दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार देर रात भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए। इसको लेकर पत्रिका उत्तर प्रदेश ने लोगों से बातचीत की। पढ़िए भूकंप को लेकर लोगों का रिएक्शन


देर रात भूकंप आने के बाद घरों से बाहर निकले लोग
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देर रात अचानक इमारतें हिलने लगीं। घरों और इमारतों में लगे पंखों को हिलता देख लोग बाहर की ओर भागे। झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की 7.7 तीव्रता मापी गई। जबकि दिल्ली एनसीआर में यह तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल रही। पत्रिका उत्तर प्रदेश ने लोगों से भूकंप के दरम्यानी हालात पर चर्चा की।