scriptपेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी, 7वें दिन कम किए गए इतने रेट | Petrol Diesel Price in Noida Today 2018 Petrol Rate Today 24 october | Patrika News

पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी, 7वें दिन कम किए गए इतने रेट

locationनोएडाPublished: Oct 24, 2018 11:35:46 am

Submitted by:

virendra sharma

Petrol Diesel Price in Noida Today

petrol price, petrol price in noida ,petrol price today, petrol diesel prices, diesel price, diesel price in noida, diesel price today, diesel petrol prices, petrol price India, diesel price India

पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती जारी, 7वें दिन कम किए गए इतने रेट

नोएडा. पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों से परेशान आमलोगों को तेल कंपनियों की तरफ से 7वें दिन भी राहत दी है। यूपी में petrol के दाम में 8 पैसे और Diesel में 7 पैसे की कटौती की गई है। नई दिल्ली (New delhi petrol price) में Petrol की कीमत 9 पैसे की कटौती के साथ में 81.25 रुपये प्रति लीटर हो गए है। नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price in Noida) के दाम 78.84 रुपये प्रति लीटर हुई है।
पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गर्इ है। देश के प्रमुख चार महानगरों की बात करें तो नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम 9 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 81.25, 83.10 आैर 84.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में पैसे प्रति लीटर की कटौती हुर्इ है। जिसके बाद वहां पर पेट्रोल के दाम 86.73 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर कम किए गए है। जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम जिसके बाद तीनों महानगरों में पेट्रोल के दाम क्रमशः 81.25, 83.10 आैर 84.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबर्इ में पेट्रोल के दाम में 86.73 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
डीजल के दाम हुए 7 पैसे कम

वहीं तेल कंपनियों की तरफ से डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। नर्इ दिल्ली, कोलकाता आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 7 पैसे कम किए गए है, जबकि मुंबई में 8 पैसे की कटौती की गई है। नई दिल्ली में डीजल के रेट 74.85 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 76.70 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नई में 79.15 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में डीजल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती के बाद 78.46 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो