नोएडा

Today Petrol Diesel Price in UP : पेट्रोल और डीजल के दामों में अब हो गई इतने की बढ़ोत्तरी, आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

Today Petrol Diesel Price in UP : उत्तर प्रदेश में डीजल व पेट्रोल के दामों में इजाफा हुआ है। UP में पेट्रोल की कीमत 80 के पार पहुंच गई है, जबकि 72.29 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

नोएडाSep 07, 2018 / 01:17 pm

virendra sharma

Today, fueled by petrol and diesel prices

नोएडा. Petrol व Diesel के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल आैर डीजल के दामों में 50 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी की गर्इ है। शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गई है, वहीं यूपी में पेट्रोल की कीमत 80 रुपये प्रति लीटर को पार कर गई है। इसके अलावा डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। यूपी में डीजल के दाम 72.29 रुपये प्रति लीटर हो गए है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लागाता रुपये की गिरावट और क्रूड आॅयल की कीमतों में इजाफा माना जा रहा है।
पेट्रोल के भाव आज के – Petrol diesel priceToday

नर्इ दिल्ली में डीजल पहली बार 72 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर गया है। नर्इ दिल्ली आैर कोलकाता में 52 प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से नर्इ दिल्ली में डीजल के दाम 72.07 आैर कोलकाता में 74.92 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं मुंबर्इ में डीजल के दाम 76.51 रुपये प्रति लीटर आैर चेन्नर्इ में 76.17 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं देशभर में पेट्रोल में 51 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की बढ़ोत्तरी की गई है। नर्इ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.99 रुपये प्रति लीटर और मुंबर्इ
में पेट्रोल के दाम 87.39 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए है। वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 82.88 रुपये प्रति लीटर, चेन्नर्इ में पेट्रोल की कीमत 83.13 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
देश के चार बड़े महानगरों के साथ—साथ यूपी में पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। तेजी के साथ बढ़ती कीमतों की वजह से आमलोगों की दिक्कतें बढ़ने लगी है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत में 38 पैसे रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि डीजल के दाम 72.29 रुपये प्रति लीटर हो गए है। पिछले कुछ दिनोंं में पहली बार 56 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है।

पेट्रोल

07/09/2018 80.11
06/09/2018 79.73
04/09/2018 79.58
03/09/2018 79.45
02/09/2018 79.13
01/09/2018 78.99
31/08/2018 78.88
30/08/2018 78.78
29/08/2018 78.69
28/08/2018 78.59

डीजल
07/09/2018 72.29
06/09/2018 71.77
04/09/2018 71.55
03/09/2018 71.36
02/09/2018 70.88
01/09/2018 70.47
31/08/2018 70.33
30/08/2018 70.14
29/08/2018 69.96
28/08/2018 69.81

रोजाना बदलते है पेट्रोल व डीजल के भाव

डाॅलर के मुकाबले रुपए में गिरावट देखने को मिली थी। यहीं वजह पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी मानी जा रही है। अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे की तेल की कीमतों और डॉलर रुपये के एक्सचेंज रेट के हिसाब से तेल कंपनियां रोजना डीजल-पेट्रोल के रेट तय करती हैं। हालाकि रोजना सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। केंद्र सरकार पेट्रोल पर लगभग 19.48 और डीजल पर 15.33 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाती है। केंद्र सरकार के अलावा राज्योंं में अलग से टैक्स लगता है। लोगों की माने तो आए दिन बढ़ने वाले पेट्रोल और डीजल के रेट से दिक्कतें बढ़ रही है।
 

 

Home / Noida / Today Petrol Diesel Price in UP : पेट्रोल और डीजल के दामों में अब हो गई इतने की बढ़ोत्तरी, आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.