scriptpetrol diesel price से लोगों को लगा बड़ा झटका, आज इतने बढ़े दाम | petrol diesel price today 19 september in noida | Patrika News

petrol diesel price से लोगों को लगा बड़ा झटका, आज इतने बढ़े दाम

locationनोएडाPublished: Sep 19, 2019 11:39:45 am

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारीवैट बढ़ने के बाद यूपी में 3 रुपये से ज्यादा की हो चुकी है बढ़ोतरीइंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से रोजाना होता हैं कीमतों में बदलाव
 

petrol.jpg
नोएडा. पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी हैं। गुरुवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा तेल कंपनियों की तरफ से किया गया हैं। बता दें कि 16 जून 2018 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना इंटरनेशनल मार्केट के हिसाब से बदलाव होते हैं।
वहीं, दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली हैै। नई दिल्ली में पेट्रोल 72.71 और मुंबई में 78.39 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा तेल कंपनियों की तरफ से किया गया है। बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में 75.43 और चेन्नई में 75.56 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। नई दिल्ली में डीजल 66.01 और कोलकाता में 68.42 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैं। वहीं, मुंबई व चेन्नई में डीजल के दाम में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में डीजल 69.24 और चेन्नई में 69.77 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
नोएडा में पेट्रोल व डीजल की कीमत

Petrol Diesel
19/09/2019 74.49 66.32
18/09/2019 74.27 66.13
17/09/2019 74.07 65.89
16/09/2019 73.96 65.74
15/09/2019 73.96 65.74
14/09/2019 73.91 65.68

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो