scriptलोकसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम, इतने हुए रेट | petrol diesel price today 26 may 2019 in noida | Patrika News

लोकसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम, इतने हुए रेट

locationनोएडाPublished: May 26, 2019 03:07:46 pm

Submitted by:

virendra sharma

23 मई से रविवार को भी लगातार चौथे दिन बढ़े डीजल व पेट्रोल के दाम

petrol

लोकसभा चुनाव के बाद लगातार बढ़ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम, इतने हुए रेट

नोएडा. लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद में पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं। 23 मई से रविवार को चौथे दिन भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ। देश के चार प्रमुख शहरों में पेट्रोल में 14 और डीजल में 7 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। नोएडा में पेट्रोल 71.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.71 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ नई दिल्ली में पेट्रोल 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल 77.28 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 74.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में 13 पैसे की बढ़त के साथ पेट्रोल 73.73 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है।
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने कोे मिली है। नई दिल्ली में डीजल के दाम 66.64 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 68.40 रुपये प्रति लीटर हो गए है। मुंबई और चेन्नई में 69.83 रुपये और चेन्नई में 70.45 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा हैै।
नोएडा में इतने हुए दाम


Petrol Diesel

नोएडा 05/26/2019 71.29 65.71
नोएडा 05/25/2019 71.18 65.65
नोएडा 05/24/2019 71.07 65.55
नोएडा 05/23/2019 70.96 65.41

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो