पीएम मोदी बोले- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे
नोएडाPublished: Nov 25, 2021 03:39:17 pm
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस एयरपोर्ट की भूमि पूजन के साथ ही जेवर भी अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों का होगा। मैं इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं। 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है।
नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से करीब 1.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे शिलान्यास स्थल पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम स्थानीय नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नोएडा एयरपोर्ट के मॉडल को देखा और फिर मंच पर पहुंचकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।