scriptPM Modi said Noida Airport will become logistics gateway north India | पीएम मोदी बोले- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे | Patrika News

पीएम मोदी बोले- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा उत्तरी भारत का लॉजिस्टिक गेटवे

locationनोएडाPublished: Nov 25, 2021 03:39:17 pm

Submitted by:

lokesh verma

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस एयरपोर्ट की भूमि पूजन के साथ ही जेवर भी अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर अंकित हो गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों का होगा। मैं इसके लिए आप सभी को बधाई देता हूं। 21वीं सदी का नया भारत आज एक से बढ़कर एक बेहतरीन आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है।

noida-international-airport-jewar.jpg
नोएडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से करीब 1.45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सीधे शिलान्यास स्थल पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम स्थानीय नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने नोएडा एयरपोर्ट के मॉडल को देखा और फिर मंच पर पहुंचकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.