20 किलो अवैध गांजा के साथ चार शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
- जारचा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है
- तस्करों से पुलिस ने 3 मोबाइल और दो तमंचे किए बरामद
नोएडा. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों पर सवार चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने 20 किलो अवैध गांजा सहित दो तमंचे बरामद किए हैं। ये गांजा तस्कर ग्रामीण क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर गांजा बेचा करते थे। पुलिस ने चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन से मिलकर आ रहे रामपुर डीएम की गाड़ी काफिले की दूसरी गाड़ी से टकराई
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह चारों शख्स सुमित, सुंदर, वीरेंद्र और सौरभ है, जो कि दादरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। ये अवैध गांजा की तस्करी का अवैध कारोबार करते हैं। ये लोग ग्रामीण क्षेत्रों में पुड़िया बनाकर लोगों को गांजा बेचा करते थे। इन तस्करों को जारचा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए गांजा तस्करों की तलाशी लेने पर 20 किलो गांजा, 3 मोबाइल और दो तमंचे बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर। चारों को जेल भेज दिया है, हालांकि एक अपराधी पहले भी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना के साथ जेल जा चुका है।
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज