script

गजब! बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई कर ऐसे लगा रहे थे चूना, ट्रेडर्स के 1721 विजिटिंग कार्ड देख पुलिस भी हैरान

locationनोएडाPublished: Jan 09, 2021 10:25:29 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-धर्मकांटे की फर्जी पर्ची बनवाकर लगाते थे चूना
-कई वर्षों से बिल्डर के साथ कर रहे धोखाधड़ी
-पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

screenshot_from_2021-01-09_10-15-18.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस ने कम निर्माण सामग्री को पर्ची में अधिक बताकर एक बिल्डर को चूना लगाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से धर्मकांटे की फर्जी रसीद बनवाकर निर्माण सामग्री की आपूर्ति करते थे। इनके कब्जे से 71 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल, 151 विभिन्न धर्मकांटे की पर्चियां, अलग-अलग ट्रेडर्स के एक हजार 721 विजिटिग कार्ड, एक प्रिंटर, एक लैपटॉप, एक कीबोर्ड और तीन ट्रक बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें

विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को ऊर्जा मंत्री ने दी सख्त हिदायत, बोले- उपभोक्ता देवो भव:

दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आए मुखतार, अर्पित राजपूत, राजेश कुर्मी और सीटू को कोतवाली 58 पुलिस ने सेक्टर 57 खोड़ा तिराहा से पकड़ा है। पुलिस ने ये गिरफ्तारी बिल्डर की शिकायत पर की। जिसे ये आरोपी धर्मकांटे की फर्जी रसीद बनवाकर निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने के बहाने तगड़ा चुना लगा रहे थे। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मुखतार सेक्टर-19 में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले अर्पित राजपूत से धर्मकांटा की फर्जी पर्ची बनवाता था। एक ट्रक पर आरोपी पांच से 10 टन अधिक माल की फर्जी पर्ची बनवाकर सप्लाई करते थे। पिछले चार वर्षों से वह धोखाधड़ी करते आ रहे हैं। इन फर्जी पर्ची से ट्रक ड्राइवर राजेश कुर्मी व सिटू निर्माण सामग्री की सप्लाई करते थे। इस काम में मुखतार सभी को हिस्सा देता था।
यह भी देखें: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का सीएम योगी पर 40 घोटाले का आरोप

एडीसीपी ने बताया कि बिल्डर नवीन सोनी की सेक्टर-33 में कंस्ट्रक्शन साइट है। उन्होंने सेक्टर 9 में भवन निर्माण सामग्री की दुकान चलाने वाले को निर्माण सामग्री की आपूर्ति का ठेका दिया था। पिछले 35 दिन से उनकी साइट पर निर्माण सामग्री आ रही थी। उन्होंने निर्माण सामग्री की पर्ची सेक्टर-60 स्थित हरिओम धर्मकांटे की मांगी थी। आरोपित उन्हें धर्मकांटे की फर्जी पर्चियां दे रहे थे। शक होने पर उन्होंने धर्मकांटा संचालक से संपर्क किया तो पता चला यह पर्चियां उनकी नहीं है। जिसके बाद नवीन सोनी ने कोतवाली सेक्टर 58 में मुकदमा दर्ज कराया था।

ट्रेंडिंग वीडियो