scriptगुलेल और छर्रे से चंद मिनटों में वारदात को देते थे अंजाम, कारनामा जानकर हो जाएंगे हैरान | police arrested thieves | Patrika News

गुलेल और छर्रे से चंद मिनटों में वारदात को देते थे अंजाम, कारनामा जानकर हो जाएंगे हैरान

locationनोएडाPublished: Jan 04, 2021 10:35:59 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
-इससे पहले भी नोएडा पुलिस इस गैंग के तीन सदस्यों को कर चुकी गिरफ्तार
-गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ से तीन घटनाएं का खुलासा

n.jpeg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा। कोतवाली फेज 3 पुलिस ने सेक्टर-64 स्थित सहारा कट के पास चेकिंग के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश ड्राइवर और कार मालिक का ध्यान भटकाकर गाड़ी में रखे सामान पर हाथ साफ कर लेते थे। इस गैंग के सदस्य गुलेल और छर्रे से चंद मिनटों में कार का शीशा तोड़कर भी चोरी करते हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बाइक, चोरी के फोन, लैपटॉप, नगद, गुलेल आदि सामान बरामद किया है। इससे पहले थाना 39 पुलिस ने गुलेल गैंग के तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर चुकी है।
यह भी पढ़ें

मुरादनगर हादसा: मरने वालों की संख्या 25 हुई EO निहारिका सिंह समेत तीन गिरफ्तार

दरअसल, पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों के नाम सुमित व गौरव है जो कि दिल्ली की संजय कॉलोनी गोकुलपुरी में रहते हैं और गुलेल गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। फेज-3 थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीक्षित ने बताया कि गाड़ियों के शीशा तोड़कर लैपटॉप चुराने वाले गैंग नोएडा और एनसीआर में सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले ही थाना 49 और थाना 39 पुलिस ने इस प्रकार के गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपियो के पास से एक बाइक, चोरी के छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 3400 रुपये कैश व गुलेल और छर्रे बरामद किए हैं।
यह भी देखें: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की गयी जान

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर में बाइक पर सवार होकर घूमते थे। इस दौरान आरोपी गुलेल से लोहे के छर्रे से खड़ी गाड़ियों में मारकर शीशा तोड़ते थे और कार में रखा सामान चोरी कर लेते थे। इसके बाद इस सामान को दिल्ली के विभिन्न बाजारों में सस्ते दामों पर बेच देते थे। आरोपी सुमित के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि गौरव के खिलाफ छह रिपोर्ट दर्ज है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो