नोएडा

बहुचर्चित अक्षय कालरा हत्याकांड का खुलासा, मुठभेड़ में पाँच बदमाश गिरफ्तार, चार को लगी गोली

Highlights
-बीटेक छात्र की 2 सितंबर को सेक्टर-62 में हत्या कर क्रेटा कार लूट थी
-पुलिस कमिश्नर ने मुठभेड़ में शामिल टीम को एक लाख का इनाम देने घोषणा की

नोएडाOct 27, 2020 / 11:27 am

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। सेक्टर-62 में बीटेक छात्र अक्षय कालरा की हत्या कर क्रेटा कार लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार सुबह एनआइबी कट के माडल टाउन गोलचक्कर के पास हुए एनकाउंटर में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली लगने से 4 बदमाश घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस एनकाउंटर में छात्र अक्षय से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद हुई है।
दरअसल, एनकाउंटर के बाद कुलदीप उर्फ हैप्पी, विकास उर्फ विक्की, सोनू सिंह, शमीम शेख पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। भागने का प्रयास करते हुये कांबिंग के दौरान बदमाश अजय कुमार राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीपी राजेश एस. ने बताया कि इस वारदात को गाजियाबाद के गैंग ने अंजाम दिया था। ये गिरोह मंगलवार सुबह फिर से घटना को अंजाम देने नोएडा आए थे। पुलिस को को मुखबिर से मिले इनपुट के बाद इन्हे एनआइबी कट से माडल टाउन गोलचक्कर के पास पुलिस ने घेर कर पकड़ने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली लगने से चार बदमाश घायल हो गए, जबकि पाँचवे बदमाश को भागने के दौरान दबोच लिया गया।
डीसीपी ने बताया इन बदमाशों ने स्वीकार किया है कि अक्षय से लूट और हत्या में शामिल थे। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश कई दिनों तक मेरठ में छिपकर रह रहे थे। सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 के बीच है। पूर्व में भी कई कार लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। ये लोग पहली बार पुलिस के शिकंजे में फंसे हैं। इस एनकाउंटर में छात्र अक्षय से लूटी गई क्रेटा कार भी बरामद हुई है। बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व तीन तमंचे देशी 315 बोर व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर की तरफ से मुठभेड़ में शामिल टीम को एक लाख का इनाम देने की घोषणा की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीटेक छात्र अक्षय कालरा की 2 सितंबर को नोएडा सेक्टर-62 में हत्या कर क्रेटा कार लूट ली गई थी। नोएडा पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीमों को इस केस के पर्दाफाश के लिए लगाया गया था। नोएडा एसटीएफ भी इस केस की छानबीन में जुटी थी। पढ़ाई में अव्वल अक्षय का सपना था जिंदगी में कुछ करने का लेकिन बदमाशों ने उसकी जान ले ली। एनकाउंटर के बाद अब पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया है। परिवार वालों को उम्मीद है कि उन्हें अब न्याय मिलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.