सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी इलामारन जी ने बताया कि घायल नीलेश ने 17 जनवरी 2022 को हल्दोनी में मनी ट्रांसफर की दुकान से अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दुकान में घुसकर 60 हज़ार की लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। नीलेश इसी मामले में जनवरी से फरार चल रहा था। एडिशनल डीसीपी ने बताया नीलेश के बारे में मुखबिर से इनपुट मिलने के बाद आम्रपाली मोड़ के पास ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने चेकिंग शुरू की थी।
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ के मंदिर में तीसरी बार उपद्रवियों ने की तोड़फोड़
भागते हुए पुलिस पर कर दी फायरिंग चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और उसने बाइक को दौड़ा दिया। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीलेश के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर गया।
यह भी पढ़ें- मंदिर में भगवान की मूर्ति खंडित करने पर जबरदस्त हंगामा, मौके पर फोर्स तैनात आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं आरोपी पर एडिशनल डीसीपी ने बताया कि नीलेश को घायल अवस्था में उसको अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस के आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटा रही है।