scriptनोएडा के इस्कॉन मंदिर इस तरह चल रही हैं भव्य जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां, देखें शानदार तस्वीरें | Patrika News
नोएडा

नोएडा के इस्कॉन मंदिर इस तरह चल रही हैं भव्य जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां, देखें शानदार तस्वीरें

9 Photos
6 years ago
1/9

वहीं 201 प्रकार के भोजन से भगवान का भोग लगाया जाएगा। यहां श्रीकृष्णलीला के अलावा रॉक शो गोविंद बैंड लोगों को मंत्रमुग्ध करेगा।

2/9

कार्यक्रम के समापन के बाद में प्रसाद वितरण रात्रि एक बजे तक किया जाएगा। इनके अलावा अन्य भव्य कार्यक्रम का आयोजन इस्कॉन मंदिर में किए जाएंगे।

3/9

सोमवार को मनाई जाने वाली shri krishna janmashtami को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

4/9

नोएडा के इस्कॉन मंदिर में sri krishna janmashtami को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही है।इस दौरान sri krishna भगवान को 201 प्रकार के भोजन से भोग लगाया जाएगा।

5/9

वहीं जन्मदिन मनाने के लिए 51 प्रकार के केक तैयार किए जा रहे है। वहीं स्कूली बच्चे भी इस अवसर विभिन्न प्रोग्रम पर अपनी प्रस्तृति देंगे। इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

6/9

इस दौरान कीर्तन, आरती, दर्शन, कलश अभिषेक, डांस, नाटक, कृष्णलीला और रॉक शो गोविंद बैंड आदि कार्यक्रम होने है।

7/9

वहीं सेक्टर-19 स्थित सनातम धर्म मंदिर में sri krishna janmashtami का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंंगे।

इस्कॉन मंदिर में sri krishna janmashtami पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

8/9

शाम 4.30 से 12 बजे तक कीर्तन, आरती दर्शन, प्रसाद वितरित किया जाएगा। 9 से आरती होगी। 4 से 9 बजे तक कलश अभिषेक होगा।

9/9

शाम 6 बजे से मध्य रात्रि तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसके अलावा कीर्तन, डांस, नाटक, कृष्णलीला और रॉक शो गोविंद बैंड जैसे कार्यक्रम होंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.