scriptराष्ट्रपति भवन को भाया दादी की रसोई का मॉडल, जल्द ही देशभर में गरीबों को मिलेगा सस्ता खाना, देखें वीडियो- | President house called anup khanna for dadi ki rasoi | Patrika News

राष्ट्रपति भवन को भाया दादी की रसोई का मॉडल, जल्द ही देशभर में गरीबों को मिलेगा सस्ता खाना, देखें वीडियो-

locationनोएडाPublished: Nov 22, 2018 11:52:55 am

Submitted by:

lokesh verma

राष्ट्रपति भवन में चीफ सेक्रेटरी संजय कोठारी ने अनूप खन्ना समेत 7 लोगों को बुलाकर कम कीमत में खाना, दवाई, कपड़े के लिए और मेडिकल टेस्ट को लेकर योजना बनाने के लिए कहा

noida

राष्ट्रपति भवन को भाया दादी की रसोई का मॉडल, जल्द ही देशभर में गरीबों को मिलेगा सस्ता खाना

नोएडा. हाईटेक सिटी नोएडा में जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही दादी की रसोई का मॉडल राष्ट्रपति भवन को इतना पसंद आया है कि अब देशभर में इस तरह की योजना चलाई जाएगी। दरअसल दादी की रसोई चलाने वाले अनूप खन्ना को राष्ट्रपति भवन से बुलाया गया था। जहां राष्ट्रपति भवन में चीफ सेक्रेटरी संजय कोठारी ने अनूप खन्ना समेत 7 लोगों को बुलाकर इस योजना का बड़ा मॉडल तैयार करने को कहा। इस बैठक का मकसद यही था कि दादी की रसोई की तर्ज पर एक ऐसा खाका तैयार किया जाए, ताकि देश में हर गरीब के लिए भोजन, दवाओं और कपड़ों का इंतजाम हो सके। बैठक के बाद अनूप खन्ना ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है। वे जल्द ही इसे राष्ट्रपति भवन को सौंपेंगे।
बाहुबली राजा भैया के भाई ने भाजपा पर बोला हमला, कर डाली ये बड़ी मांग

यहां बता दें कि अनूप खन्ना सेक्टर-29 में दादी की रसोई चलाते है। इसके तहत वे गरीब और जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपये में खाना खिलाते हैं। इसके साथ ही अनूप खन्ना ने ऐसी ही एक योजना तैयार की है। इस योजना को अभी सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में शुरू किया जाएगा। जल्द ही इसे जिले के निजी अस्पतालों में भी शुरू किया जाएगा।
सैकड़ों मुसलमानों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू महिला की अर्थी को कांधा देकर किया अंतिम संस्कार, देखें वीडियो-

राष्ट्रपति भवन में चीफ सेक्रेटरी संजय कोठारी ने मंगलवार को 7 संगठनों को बुलाकर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने देशभर में निम्न वर्ग के लोगों को कम कीमत में खाना, दवाई, कपड़े और मेडिकल टेस्ट को लेकर योजना बनाने के लिए विचार मांगे। संजय कोठारी ने कहा कि जनवरी 2019 में सस्ती दवाएं, खाना, कपड़े और मेडिकल टेस्ट को लेकर बैठक की जाएगी। उस समय तक सभी लोग अपने-अपने मॉडल तैयार कर लें। जो भी मॉडल बेहतर होगा, उसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि अनूप खन्ना के अलावा इस प्रोजेक्ट पर आईएएस अंजलि दुग्गल, दिल्ली उदय फाउंडेशन से राहुल वर्मा, मित्र फाउंडेशन से छवि गुप्ता, रॉबिनहुड आर्मी से संचित, पेट्रोनेट एलएनजी फाउंडेशन से प्रभात सिंह, हरियाणा से मधु दुबे को बुलाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो