scriptबजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज | protest after bajrang dal worker murder | Patrika News

बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

locationनोएडाPublished: Oct 06, 2018 01:20:59 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला गर्मा चुका है। परिजनों को डेड बॉडी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और सेक्टर-8 के निवासियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई।

police

बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत के बाद शव के अंतिम संस्कार को लेकर झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

नोएडा। बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या का मामला गर्मा चुका है। परिजनों को डेड बॉडी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और सेक्टर-8 के निवासियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंके और आसपास खड़े वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें

गांव वालों ने लगाए जय श्रीराम के नारे और इस तरह सिर पर उठा लिया विमान

वहीं जवाब में पुलिस ने भी भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए आँसू गैस के गोले छोड़े। मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस बल सेक्टर 8 की झुगियों में पहुंचा और स्थिति को सामान्य किया। वहीं डेड बॉडी को परिजनों के साथ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
बता दें कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अजय (25) की हत्या के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों बजरंग दल के कार्यकर्ता और सेक्टर 8 के निवासियों ने थाना सेक्टर 20 का घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही थाने के बाहर रोड़ को जाम भी कर दिया। जिसके बाद मामले को बढ़ता देख एसपी सिटी खुद थाने पर पहुंची और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर मामले को शांत कराया और अजय की डेड बॉडी को पुलिस के साथ उसके घर भेजी गई।
यह भी पढ़ें

यूपी की ‘हत्यारी’ पुलिस अब बनी ‘डकैत’, घर में घुसकर उड़ा लिया इतना कैश!

जब अजय की डेड बॉडी उसके घर पहुंची तो लोगों ने डेड बॉडी को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने पुलिस पर हमला करते हुए पत्थरबाजी कर दी और रोड पर खड़ी बाइक व गाड़ियों को तोड़ दिया। जिसके बाद जवाब में पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए आँसू गेस के गोले छोड़े और भीड़ को खदेड़ा गया। वहीं भारी पुलिस भी मौके पर पहुंची। वही डेड बॉडी को पुलिस ने परिजनों के साथ अपने कब्जे में ले लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो