scriptPublic Holiday: खुशखबरी! 14-15-16 और 17 सितंबर को रहेगा अवकाश , स्कूल, दफ्तर सब रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह | Public holiday announcement from 14 to 17 september office school bank will be closed know the reason | Patrika News
नोएडा

Public Holiday: खुशखबरी! 14-15-16 और 17 सितंबर को रहेगा अवकाश , स्कूल, दफ्तर सब रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

सितंबर का महीना बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए खुशियां लेकर आया है। इस महीने आपको लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कब-कब स्कूल और ऑफिस में आपको छुट्टी मिलेगी।

नोएडाSep 16, 2024 / 10:32 am

Swati Tiwari

Public holiday, Public holiday 2024
सितंबर के महीने में बच्चों से लेकर बड़ों तक की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इस महीने कम त्योहार होने के बावजूद भी आपको लगातार 4 दिनों की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि आखिर ये चार दिन की छुट्टी के कारण क्या है?

इस महीने में मिलेगी 4 दिनों की छुट्टी 

इस महीने में आपको 4 दिन की लंबी छुट्टी मिलने वाली है। 14 सितंबर को शनिवार है और 15 सितंबर को रविवार है। इस दौरान और स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में छुट्टी रहती है। 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का पर्व है। सोमवार के दिन पड़ने वाले इस पर्व में छुट्टी मिल सकती है। 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और अनंत चतुर्दशी के दिन भी स्कूलों में अवकाश रहता है। अगर ऐसे में आप 13 सितंबर यानी शुक्रवार को छुट्टी ले लेते हैं तो आपको घूमने के लिए लंबी छुट्टी मिल जाएगी। 

परिवार के साथ बना सकते हैं घूमने का प्लान

इन छुट्टियों का लुत्फ आप अपने परिवार वालों के साथ उठा सकते हैं या फिर आप अपने परिवार के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं। महीने में चार छुट्टियों का संयोग कभी-कभी ही बनता है, इसलिए परिवार के साथ घूमने या साथ में वक्त बिताने का ये बिल्कुल सही मौका है। 

Hindi News / Noida / Public Holiday: खुशखबरी! 14-15-16 और 17 सितंबर को रहेगा अवकाश , स्कूल, दफ्तर सब रहेंगे बंद, जानें क्या है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो