scriptवेस्ट यूपी में लगने वाले बिजली के मेगा कैंप आपके लिए हैं बहुत फायदेमंद, जानिये कैसे- | PVVNL mega camps in west UP are very beneficial for you | Patrika News

वेस्ट यूपी में लगने वाले बिजली के मेगा कैंप आपके लिए हैं बहुत फायदेमंद, जानिये कैसे-

locationनोएडाPublished: Jan 26, 2018 10:31:41 am

Submitted by:

lokesh verma

पीवीवीएनएल 31 जनवरी को बहुत कम धनराशि में देने जा रहा है बिजली कनेक्शन

meerut
मेरठ. पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) 14 जिलों में मेगा कैंप लगाकर कम धनराशि में 31 हजार बिजली कनेक्शन देने जा रहा है। प्रधानमंत्री की ‘सहज बिजली हर घर योजना’ के अंतर्गत 31 जनवरी को लगने वाले इन कैंपाें में लोगों से पहुंचने के लिए भी कहा गया है। ये कैंप मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर व बिजनौर के बिजलीघरों व कार्यालयों में लगाए जाएंगे। उपभोक्ताआें को मेगा कैंप में अपना नाम, पता आैर मोबाइल नंबर आैर पहचान के लिए एक प्रमाण पत्र देना होगा। एमडी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि लोग इन कैंप में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें
गणतंत्र दिवस पर विशेष- उस परेड ने जिन्दगी भर के लिए दे दी ऐसी प्रेरणा

ये होगा फायदा

एमडी ने बताया कि प्रधानमंत्री की ‘सहज बिजली हर घर योजना’ के अंतर्गत शहरों व गांवों में 31 जनवरी को कैंप लगाकर लोगों को बिजली कनेक्शन, र्इ-संयोजन एेप दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक बीपीएल-एपीएल उपभोक्ताआें को बिजली के हर कनेक्शन के साथ मीटर, सर्विस केबिल, नौ वाट का एलर्इडी बल्ब, दो स्विच व एक साकेट पर नि:शुल्क दिया जाएगा। ये बिजली कनेक्शन र्इ-संयोजन एेप के द्वारा दिए जाएंगे। जिससे लेजरीकरण के बाद अगले महीने से उन्हें बिल मिल सकेगा। गरीब उपभाेक्ताआें को छोड़कर अन्य उपभोक्ताआें से उनके बिल में 50 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से दस आसान किस्तों में बिजली कनेक्शन की धनराशि ली जाएगी।
यह भी पढ़ें
REPUBLIC DAY SPECIAL: यहां के छात्रों ने पुराने अख़बारों से लिख दी स्वच्छता की नयी इबारत

हेल्पलाइन पर करें सम्पर्क

पीवीवीएनएल के एमडी ने बताया कि उपभोक्ताआें को बिना परेशानी के सहजता के साथ बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही बेहद लाभदायक इस योजना के तहत जरूरतमंद लोग पहले भी काफी लोग फायदा उठा चुके हैं। गरीब व अन्य उपभोक्ताआें के लिए अब बिजली आफिसों में भटकने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्हें यदि किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर सम्पर्क करके अपनी शिकायत का समाधान कर सकते हैं आैर 31 जनवरी को मेगा कैंप के जरिए सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो