नोएडा

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा नोएडा, करणी सेना ने ऐसे मनाई दीपावली

Highlights
-नोएडा के मंदिर, सोसायटियों में दिखा दीपावली जैसा नजारा
-लोगों ने घरों में रहकर की पूजा अर्चना

नोएडाAug 06, 2020 / 11:04 am

Rahul Chauhan

नोएडा। वर्षो के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है। बुधवार को पीएम मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण की आधार शिला रखी। शहरवासियों ने टीवी पर इसका लाइव प्रसारण देखा। सुबह से शाम तक इसके चलते सड़कों पर एकदम शांति दिखी। वहीं, शाम होते ही शहर के मंदिर, सोसायटी और घर भी सज गए। लोगों ने दीप जलाकर इस दिन को दीपावली के रूप में मनाया। शहर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें

मुस्लिम नेता ने श्री राम की आरती उतारकर घर में जालाए दीप तो साेशल मीडिया पर मिले भद्दे कमेंट्स

इस कड़ी में राजपूत करणी सेना की नोएडा महानगर ईकाई ओर से मंदिर में भव्य पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें 101 दीप प्रज्वलित किए गए। साथ ही लोगों को मिठाई बांटी गई। इस दौरान महासचिव संग्राम सिंह ने बताया कि वर्षो से देशवासियों को जिस पल का इंतजार था, वह दिन आ गया है। ये दिन हमारे लिए दीपावली सेे कम नहीं है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.