scriptविद्युत विभाग ने जारी की नई योजना, करेंगे ये काम तो बिजली बिल में 2 से 3 गुना हो सकती है कटौती | residents of society can apply directly for electricity connection | Patrika News

विद्युत विभाग ने जारी की नई योजना, करेंगे ये काम तो बिजली बिल में 2 से 3 गुना हो सकती है कटौती

locationनोएडाPublished: Aug 22, 2019 07:18:06 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

खबर की मुख्य बातें-
-नोएडा में हाईराइज सोसायटियों में रहने वाले लोग अब बिजली विभाग से सीधे कनेक्शन ले सकते हैं
-इससे उन्हें बिल्डरों की मनमानी से राहत मिल सकेगी
-इसके लिए सोसायटी के 50 प्रतिशत निवासियों को कनेक्शन के लिए आवेदन करना जरूर है

bijli.jpg

व्हाटसअप ग्रुप में जिला पंचायत सीइओ ने लिखा कि पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में हर दो-दो मिनट में बिजली जा रही

नोएडा। उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में हर किसी का सपना है कि उनका घर यहां हो। यही कारण है कि शहर में हर तरफ गगनचुंबी इमारते देखने को मिलती है। शहर में मौजूद सैकड़ों सोसायटियों में लाखों लोग रहते हैं। जिनके लिए ये खबर राहत भरी साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें

नकली तेल के बड़े खेल में एसएसपी ने दिखाए कड़े तेवर, कई सफेदपोशों और नौकरशाहों पर निगाह, देखें वीडियो

दरअसल, नोएडा में हाईराइज सोसायटियों में रहने वाले लोग अब बिजली विभाग से सीधे कनेक्शन ले सकते हैं। इससे उन्हें बिल्डरों की मनमानी से राहत मिल सकेगी। हालांकि इसके लिए सोसायटी के 50 प्रतिशत निवासियों को कनेक्शन के लिए आवेदन करना जरूर है। वहीं यह नियम नई सोसायटियों पर लागू नहीं होगा।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी के मुखिया चन्द्रशेखर की गिरफ्तारी पर प्रियंका गांधी ने सरकार के खिलाफ किया यह बड़ा ऐलान

बता दें कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम से सीधे बिजली कनेक्शन लेने पर बिजली बिल में 2 से 3 गुना तक कमी हो सकती है। करीब डेढ़ वर्ष से यह योजना (मल्टीपल कनेक्शन) अधर में लटकी थी। बिजली विभाग ने बुधवार को इसकी सार्वजनिक घोषणा कर दी।
यह भी पढ़ें

सपा सांसद आजम खान के करीबियों ने छोड़ा रामपुर, गैर जमानती वारंट के बाद होगी कुर्की की कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दें कि मल्टीपल कनेक्शन योजना शुरू करने के लिए विद्युत विभाग द्वारा कई सोसायटियों का तकनीकी सर्वे कराया गया था। वहीं यह योजना काफी समय से लंबित थी। सोसायटियों में रहने वाले लोग आए दिन प्रदर्शन कर बिल्डर पर बिजली दरों को लेकर मनमानी करने का आरोप लगाते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो