scriptsc advocate renu sinha murder update dark truth of kothi number d 40 | Renu Sinha Murder Case: पूर्व IIS को क्यों करनी पड़ी पत्नी की हत्या, क्या है कोठी नंबर D-40 का काला सच? | Patrika News

Renu Sinha Murder Case: पूर्व IIS को क्यों करनी पड़ी पत्नी की हत्या, क्या है कोठी नंबर D-40 का काला सच?

locationनोएडाPublished: Sep 13, 2023 03:47:14 pm

Submitted by:

Suvesh shukla

Renu Sinha Murder Case: सुप्रीम कोर्ट की वकील रेनू सिन्हा की हत्या उनके ही पति ने क्यों कर दी, क्या है कोठी नंबर D-40 का काला सच ? एससी की वकील की हत्या क्यों हुई इन सब सवालों के जवाब आज हम यहां जानेंगे।

sc advocate renu sinha murder update dark truth of kothi number d 40
क्या है कोठी नंबर D-40 का काला सच?
Renu Sinha Murder Case: नोएडा की रहने वाली रेनू सिन्हा ने जीवन में वो सब हासिल किया जो एक कामयाब महिला के पास होने चाहिए। उन्हें अपने जीवन में सब कुछ मिला। सुप्रीम कोर्ट की एक बेहतर वकील, एक अच्छे परिवार में शादी हुई। बेटा अमेरिका में सेटल है। रेनु ने सब कुछ हासिल किया लेकिन उनके वैवाहिक जीवन पर हमेशा ग्रहण लगा रहा। रिश्तेदारों के मुताबिक दोनों पति-पत्नी कहने को 33 साल से साथ रह रहे थे लेकिन खुशहाल नहीं थे। आखिरकार एक दिन पति नितिन नाथ सिंह की जिद का शिकार रेनुु सिन्हा हो गई। नितिन नाथ चाहता था कि रेनु सेक्टर 30 वाला घर बेंच कर उसके साथ ब्रिटेन में बस जाए लेकिन रेनु बिल्कुल इसके खिलाफ थी। अंत में बीते रविवार को करीब 9:30 बजे नितिन ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। नितिन की इस करतूत के बारे में जानकर किसी की भी रूह कांप जाए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.