script

स्कूल में होने वाली हैं बंपर छुट्टियां, बच्चों की हो जाएगी ‘बल्ले-बल्ले’

locationनोएडाPublished: Sep 20, 2019 01:35:54 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. चार रविवार समेत 12 मिलेगी सरकारी छुट्टियां. दशहरा और दिवाली का है त्यौहार . पैरेंट्स की बढ़ जाती है यह परेशानी

school.jpeg
नोएडा. सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूल की छुट्टियां होने पर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। दरअसल, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की ख़्वाहिश छुट्टियां की रहती है। बच्चे दिनभर घर में उछलकूद करते रहते हैं, जिससे पैरेंट्स तनाव में दिखाई देते है। वहीं, कई पैरेंट्स ऐसे होते हैं, जो बच्चों की छुट्टी घोषित होते घूमने का प्लान बना लेते है। अक्टूबर माह में छुट्टियां के मामले में बच्चों की बल्ले—बल्ले होने वाली हैं।
अक्टूबर 2019 में 4 रविवार की छुट्टियां पड़ रही है। इसके अलावा त्यौहारों की भरमार है। दशहरा और दिवाली त्यौहार भी इसी माह में हैं। माह के शुरूआत यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। वहीं, 6 अक्टूबर को दशहरा है। 27 अक्टूबर दिवाली और 29 अक्टूबर को भैया दूज है। इस माह महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती है। हालांकि, गांधी और सरदार पटेल की जयंती पर निजी व सरकारी स्कूल खुलेंगे। लेकिन शिक्षण कार्य नहीं कराया जाएगा। इसी दौरान महापुरुषों के जीवन पर आधारित गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
ये रहेंगी छुट्टियां

02 अक्टूबर- बुधवार – गांधी जयंती
06 अक्टूबर- रविवार – दशहरा
07 अक्टूबर- सोमवार – महानवमी
08 अक्टूबर- मंगलवार – दशहरा
13 अक्टूबर- रविवार – महर्षि वाल्मीकि जयंती
19 अक्टूबर- शनिवार – चेहल्लुम
20 अक्टूबर- रविवार……..
26 अक्टूबर- शनिवार – नरक चतुर्दशी
27 अक्टूबर- रविवार – दीपावली
28 अक्टूबर- सोमवार – गोवर्धन पूजा
29 अक्टूबर- मंगलवार – भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती
31 अक्टूबर- गुरूवार – सरदार पटेल जयंती

ट्रेंडिंग वीडियो