script30 जून तक बढ़ाई गई धारा 144, इन कामों की मिली अनुमति, इन पर पूरी तरह रहेगी रोक | section 144 till 30 june in gautam budh nagar | Patrika News

30 जून तक बढ़ाई गई धारा 144, इन कामों की मिली अनुमति, इन पर पूरी तरह रहेगी रोक

locationनोएडाPublished: Jun 02, 2020 12:20:44 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights:
-पुलिस कमिश्नरेट ने गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 को 30 जून तक बढ़ा दिया है
-अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) ने धारा 144 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए
-इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी

default.jpeg
नोएडा। कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर शासन व जिला प्रशासन की तरफ से जारी हुए दिशा-निर्देशों के बाद अब पुलिस कमिश्नरेट ने गौतमबुद्ध नगर में धारा 144 को 30 जून तक बढ़ा दिया है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने धारा 144 को लेकर दिशा निर्देश जारी किए और कहा कि धारा 144 तहत आदेश 30 जून तक लागू रहेंगे और इसका उल्लंघन करने पर पुलिस की धारा 188 के तहत कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें

‘इनामी’ पर भारी पड़ा Lockdown, चेन्नई से ग्रेटर नोएडा आकर फंस गया बदमाश

जानिए, किन चीजों पर रहेगी रोक

1: धारा 144 को लेकर जारी हुए आदेश के तहत सैलून पार्लर को बिना मास्क, फेस फील्ड और बाल काटने सहित अन्य कार्य करने की अनुमति नहीं होगी।
2: वैवाहिक कार्यक्रमों में 30 से अधिक लोग हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

3: दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक नहीं चलेंगे और दोनों को मास्क और हेलमेट लगाने होंगे।

4: टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक और बिना मास्क लगाए लोगों को बैठाने की अनुमति नहीं होगी ।
5: पार्क में सुबह 5 से 8 और शाम को 5 से 8 के अतिरिक्त किसी को भी जाने की अनुमति दी होगी।

6: राजनीतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक रैली, प्रदर्शन, जुलूस धारा 144 के दौरान प्रतिबंधित रहेंगे
7: धारा 144 के दौरान सुबह 9 बजे से पहले और रात के 9 बजे के बाद बाजार खोलने की अनुमति नहीं होगी।

8: जिले की मुख्य सब्जी मंडी सुबह 4 बजे से पहले और 7 बजे के बाद नहीं खुलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो