scriptSidakdeep Chahal name included in Guinness Book for 4 feet 3 inch hair | 15 साल की उम्र में 4 फीट 3 इंच के बालों से बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम | Patrika News

15 साल की उम्र में 4 फीट 3 इंच के बालों से बनाया रिकॉर्ड, गिनीज बुक में शामिल हुआ नाम

locationनोएडाPublished: Sep 17, 2023 02:10:13 pm

Submitted by:

Riya Chaube

उत्तर प्रदेश में रहने वाले 15 वर्षीय सिदकदीप सिंह चहल के बालों की लंबाई ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को हिला दिया है। उनके बालों की लंबाई ने नाबालिग उम्र के किसी पुरुष के मुकाबले सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

sidakdeep_chahal.jpg
Noida: सिदकदीप के बालों का यह अद्वितीय रिकॉर्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 15 साल के होते हुए भी अपने बालों को सिदकदीप ने अब तक कटवाया नहीं हैं, और उनके बाल नेचुरल हैं, जिसके कारण उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.