पुलिश ने बदमाश का पीछा कर दबोचा पुलिस की गिरफ्त में मुठभेड़ के बाद घायल मोबाइल स्नैचर बदमाश आदित्य को इलाज के लिए थाना फेज-1 पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-6 से वसुंधरा से मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे बदमाश की सूचना
कंट्रोल रूम को मिली थी। इस सूचना पर थाना फेज-1 पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। सेक्टर-14 के नाले के पास बदमाश अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी बदमाश की पहचान शातिर बदमाश मोबाइल स्नैचर आदित्य पुत्र अजय के रूप में हुई है।
कंट्रोल रूम को मिली थी। इस सूचना पर थाना फेज-1 पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। सेक्टर-14 के नाले के पास बदमाश अपने को घिरा देखकर पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी बदमाश की पहचान शातिर बदमाश मोबाइल स्नैचर आदित्य पुत्र अजय के रूप में हुई है।
बदमाश पर एक दर्जने से ज्यादा लूट के मामले दर्ज एडीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश आदित्य के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन से अधिक लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। घायल से बदमाशों से लूटा गया मोबाइल फोन, मोटर साइकिल बिना नम्बर, तमंचा, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिसके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।