नोएडा

कहानी पत्रकार पोहा वाले की, छंटनी के बाद 3 महीने तक नहीं मिली नौकरी, ठेला लगाते ही 12 घंटे में ऑफर हुई 3 नौकरी

Story of Journalist Poha wala: इंडिया के टॉप जर्नलिज्म स्कूल IIMC से पढ़ाई करने के बाद ददन विश्वकर्मा ने 13 साल तक देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी की।
 

नोएडाMar 25, 2023 / 08:04 pm

Vikash Singh

Story of Journalist Poha wala: इंडिया के टॉप जर्नलिज्म स्कूल IIMC से पढ़ाई करने के बाद ददन विश्वकर्मा ने 13 साल तक देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरी की। नौकरी छूटने के बाद उन्होंने हर किसी से मदद की गुहार लगाई उन्हें कहीं से मदद नहीं मिली। अब वो नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने अपना नया स्टार्टअप खोला है जिसका नाम है। पत्रकार पोहा वाला।
ददन गांव से निकलने के बाद सीधे देश के राजधानी दिल्ली में मौजूद सबसे बेहतरीन संस्थान में दाखिले की बात बताते हुए भावुक हो जाते हैं।

उन्होंने बताया कि घर वालों को इन तीन महीनों में नहीं पता था कि हमने नौकरी छोड़ दी है।
पोहा में में भी कई कैटेगरी है। ये IDEA कहां से आया? किन-किन मुसीबतों का सामना किया और उनका आगे क्या विजन है। हमने सभी पहलुओं और मुद्दों पर उनसे बातें की हैं। इस वीडियो इंटरव्यू में आप उनसे किये गए बातचीत और सवाल-जवाब को सुन सकते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.