scriptTeachers Day 2018 : इन Quotes, Message, shayari से कहिए हैपी टीचर्स डे, अपने शिक्षक को कराइए स्पेशल फील | Teachers Day 2018 Quotes Messages sms and shayari in hindi language | Patrika News

Teachers Day 2018 : इन Quotes, Message, shayari से कहिए हैपी टीचर्स डे, अपने शिक्षक को कराइए स्पेशल फील

locationनोएडाPublished: Sep 04, 2018 04:46:57 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Happy Teacher’s Day: इस बार Teacher’s Day पर अपने शिक्षकों को भेज सकते हैं कुछ खास Message, अगर दूर भी हैं तो WhatsApp, Facebook से भेजे संदेश, बच्चें हो छात्र हो या बड़े आपके Teacher हो जाएंगे खुश
 

Teacher's Day 2018

Happy Teacher’s Day: इन Quotes, Message, shayari से कहिए हैपी टीचर्स डे, अपने शिक्षक को कराइए स्पेशल फील

नोएडा। टीचर्स डे यानी Shikshak Divas 5 सितंबर को मनाया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी छात्र अपने टीचर्स के प्रती अपने प्यार और भावनाओं को प्रकट करने के लिए अगल-अगल तरह से सेलिब्रेट करते हैं। तो इस बार टीचर्स डे को अगर आप अपने शिक्षक या अपने जीवन में जिसे आप आदर्श मानते हैं उन्हें इस खास दिन पर स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो Quotes, Poem, Kavitam Message, shayari के जरिए जरूर कहें हैपी टीचर्स डे।
बचपन में तो हम सभी ने Teachers Day को खूब सेलिब्रेट किया है। बच्चे कई दिन पहले से ही सुबह-सुबह समोसे, बैलून्स , केक आदि का ऑर्डर दे आते थे और शिक्षक दिवस के दिन अपने टीचर्स को गिफ्ट्स देने के साथ ही Happy Teachers Day कह कर विश करते थे। इस बार भी हम कुछ ऐसे ही Quotes, Poem, Kavitam Message, shayari लेकर आएं हैं जिसे आप अपने टीचर्स को WhatsApp, Facebook , Message, Sms से भेज सकते हैं।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.)

(I was lucky to have a teacher as wonderful as you are. Wishing you a Teachers Day that’s full of joyous moments!
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.)

ये भी पढें: Teacher’s Day 2018: शिक्षक दिवस पर ये गाने देते हैं आगे बढ़ने की प्रेरणा, ये हैं Top 5 Songs

Teacher's Day 2018
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

Thank you for teaching me how to read and write,
for guiding me to distinguish between what is wrong and what is right.
For allowing me to dream and soar as a kite,
thank you for being my friend, mentor and light.
Dear Madam / Sir, Thank You
For continually Inspiring me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day
ये भी पढें: Teachers Day 2018: शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को दें ये गिफ्ट

हमारे जीवन में सीखने की प्रक्रिया निरनंतर चलती रहती है। लेकिन मां-बाप के बाद कुछ शिक्षक या गुरू के रुप में ऐसे लोग मिलते हैं जो हमे सही रास्ता दिखाते हैं या ये कहें हम सभी के आगे बढ़ने में और प्रगति के रास्ते पर चलने में एक टीचर का बहुत बड़ा योगदान रहता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो