script

अंतर्राज्यीय गिरोह का संचालन कर रही थी यह महिला, पुलिस ने मारा छापा तो रह गई हक्के-बक्के

locationनोएडाPublished: Mar 15, 2018 04:03:27 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

गिरोह के आठ सदस्यों सहित महिला गिरफ्तार

criminal woman with police
नोएडा। आपराधिक वारदातों में महिलाओं की भागीदारी नोएडा पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। हत्या में शामिल सृष्टि गुप्ता हो, या कुछ दिनों पहले सेक्टर-39 की लूट में शामिल निधि राठौर। अब सेक्टर-20 पुलिस ने नेहा पाठक नामक एक और लड़की को उसके आठ साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं हथियार चलाने से लेकर गिरोहों का संचालन धड़ल्ले से कर रही हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: इन 6 शहरों पर मंडराया पोलियो का खतरा, केंद्र सरकार ने बताया संवेदनशील

सेक्टर-20 थाना पुलिस ने ऐसे ही एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है। जिसका संचालन नेहा पाठक अपने पति के साथ मिल कर रही थी। घरों में चोरी, मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग की वरदातों को अलग-अलग गुट बनाकर ये गिरोह अंजाम देता था। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 26 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, विदेशी चाकू, कई कार्टन चोरी का सामान और नगदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें

OMG:मुरादाबाद में पकडे गए एक करोड़ से अधिक के दवाइयों के सैम्पल

महिला पुलिस की गिरफ्त में आई नेहा पाठक अपने पति विनय पाठक से मिल कर घरों में चोरी, मोबाइल लूट, चेन स्नैचिंग की वरदातों अंजाम देने वाले गिरोह का संचालन कर रही थी। नोएडा का यह गिरोह हरौला, अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, ब्रह्मपुत्र मार्केट के अलावा कई अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती बना हुया था। पुलिस ने इस गिरोह को ए-95, सेक्टर-4 के एक प्लाट पर छापा मारकर लूट और चोरी के माल का बंटवारा करते हुए गिरफ्तार किया।
यह भी देखें-पत्रिका बुलेटिन के लिए यहां क्लिक करें

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए लोगों में गाजीपुर निवासी दीपक उर्फ विनय पाठक, मधुबनी बिहार निवासी प्रशांत कुमार चौधरी, बेगूसराय बिहार निवासी राम कुमार, नोएडा के हरौला निवासी सैफ अली, ओम, बस्ती निवासी विजय कुमार, हरौला निवासी अर्जुन कुमार, कुंदन और गाजीपुर निवासी नेहा शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

अगर आपने किया ऐसा

काम तो आपके घर भी वसूली के लिए पहुंच जाएंगे योगी के अफसर

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर जितेंद्र की हत्या में शामिल उसकी गर्लफ्रेंड सृष्टि गुप्ता हो या अभी कुछ दिनों पहले फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट निधि राठौर। निधि राठौर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात में हिस्सा लिया था। इस केस में उसके दो बॉयफ्रेंड पकड़े गए थे और निधि राठौर अभी फरार चल रही है। नेहा पाठक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारी भी मान रहे हैं कि आपराधिक वारदातों में महिलाएं धड़ल्ले से भाग ले रही हैं। गैंग इनका इस्तेमाल लोगों के बीच घिरने पर ढाल के रूप में करते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो