Electricity News in UP: यूपी में तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को राहत, कर्मचारियों पर कसा शिकंजा
नोएडाPublished: May 25, 2023 06:06:53 pm
Electricity News in UP: उत्तर प्रदेश के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। विद्युत नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल का बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है।
Electricity News in UP: यूपी के तीन करोड़ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश में बिजली की कीमतें नहीं बढ़ेंगी। पुराने रेटों पर ही उपभोक्ताओं को बिजली दी जाएगी। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बढ़ोत्तरी वाले यूपीपीसीएल के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। जिसमें 18 से 23 प्रतिशत तक बिजली दरें बढ़ाने की बात कही गई थी। फिलहाल यूपीपीसीएल के इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है। वहीं बिजली कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। कर्मचारियों के यहां मीटर लगाना अब जरूरी कर दिया गया है।