Today Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिली बड़ी राहत, जानिये आज के भाव
Highlights
. पिछले 7 दिनों में कीमतोें में नहीं हुआ कोई बदलाव
. चार महानगरों में भी की गई कटौती

नोएडा। Petrol व Diesel की कीमतों से लोगों को राहत मिल रही हैं। नोएडा में पेट्रोल व डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिसके बाद नोएडा मेंं Petrol 74.89 रुपये प्रति लीटर और Diesel 66.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पैसे चुकाने होंगे।
दिल्ली में पेट्रोल 73.27 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 75.92 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 78.88 रुपये प्रति लीटर औैर चेन्नई में 76.09 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं, डीजल के दाम में कटौती देखने को मिली है। दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर कम किए गए है। कटौती के बाद दिल्ली में डीजल 66.24 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 68.60 रुपये और चेन्नई 69.96 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इनके अलावा मुंबई में 8 पैसे की कटौती के साथ 69.43 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
Petrol व Diesel के दाम से लोगों को राहत मिल रही हैं। 15 अक्टूबर से पेट्रोल की कीमत स्थिर बनी हुई है। वहीं, डीजल के दाम भी पिछले दो दिनों से स्थिर बने हुए है।
नोएडा में पेट्रोल व डीजल की कीमत
Date Petrol Diesel
10/21/2019 74.89 66.43
10/20/2019 74.89 66.43
10/19/2019 74.89 66.57
10/18/2019 74.89 66.57
10/17/2019 74.89 66.67
10/16/2019 74.89 66.67
10/15/2019 74.89 66.67
10/14/2019 74.93 66.72
अब पाइए अपने शहर ( Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज