दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे एनएचएआई के अनुुसार, आज आधी रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स लगना शुरू हो जाएगा। यहां कार चालकों को मेरठ से डासना (गाजियाबाद) तक 70 रुपए और सराय काले खां दिल्ली तक 155 रुपए टोल टैक्स चुकाना होगा। फिलहाल दिल्ली के सराय काले खां से डासना के बीच कोई टोल नहीं वसूला जाएगा। इसी तरह सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड तक 100 रुपए और मेरठ तक 155 रुपए चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली एनसीआर में अब इन वाहनों को नहीं भरना होगा टैक्स, लागू हुई नई व्यवस्था ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे नई दरोंं के मुताबिक, गाजियाबाद में डासना से दुहाई के बीच अब 10 की जगह अब 15 रुपए टोल चुकाना होगा। दुहाई से मवींकला (बागपत) तक 50 की बजाए 55 रुपए, दुहाई से पलवल के छज्जूनगर तक 180 रुपए और डासना से छज्जूनगर तक 165 रुपए का टोल लगेगा। बागपत के मवीकलां से दुहाई तक 55 रुपए और डासना तक 70 रुपए का टोल टैक्स लगेगा।
हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक कार चालकों को अब 75 के स्थान पर 80 रुपए चुकाने होंगे। हल्के माल वाहक वाहनों को नगीना से काशीपुर तक 130 रुपए, बस-ट्रक को 270 रुपए टोल देना होगा।
सहारनपुर-अंबाला हाईवे सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर कार चालकों को 220 की जगह 295 रुपए देने होंगे। मालवाहकों को 740 की जगह 814 रुपए टोल देना होगा। यह भी पढ़ें-
Indian Railway : अब TTE नहीं चेक कर सकता आपकी ट्रेन टिकट, जानें रेलवे के नए नियम कानपुर हाईवे कानपुर हाईवे के नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार चालकों को एक तरफ से 90 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को 140 रुपए, बस-ट्रक को 295 रुपए टोल भरना होगा। अयोध्या हाईवे
अयोध्या हाईवे के अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार चालकों को 110 रुपए, छोटे कमर्शियल वाहनों को एक तरफ से 175 रुपए देने होंगे।