script

UP Board Exam 2019 के 12वीं के Hindi Model Paper यहां से download कर परीक्षा की करें तैयारी

locationनोएडाPublished: Sep 20, 2018 06:00:39 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

UP Board Exam 2019 | UP Board Modal Paper 2019: यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी हिन्दी मॉडल पेपर की पीडीएफ फाइल यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

hindi 12 paper

12वीं हिंदी का मॉडल पेपर, यहां से download कर परीक्षा की करें तैयारी

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने UP Board की 10वीं (Highschool) और 12वीं (Intermediate) की परीक्षा के डेटशीट (Datesheet) या कार्यक्रम (Timetable) जारी कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई बोर्ड की तरह यूपी बोर्ड मॉडल पेपर 2019 ( UP Board Hindi Model Paper ) ने भी विभिन्‍न विषयों के मॉडल पेपर (Model Papers) जारी किए हैं। यूपी बोर्ड मॉडल पेपर २०१९ इंटरमीडिएट आप इन्‍हें डाउनलोड करके Exam Pattern और प्रश्न पत्र या Question Paper पेपर की कठिनाई के बारे में समझ सकते हैं।

Timetable जारी होने के बाद अब छात्र अपने कोर्स कंप्लीट करने के साथ ही परीक्षा की तैयारियों में जुट गए हैं। लेकिन इस बार क्लास 12 वीं के हिंदी विषय सिलेबस में बदलाव किए गए हैं। UP बोर्ड के इस पाठ्यक्रम के बदलाव के कारण अब छात्रों को हिंदी विषय के भी दो पेपर्स की जगह एक पेपर की ही परीक्षा देनी होगी, यानी अब हिंदी विषय का 100 अंकों का एक प्रश्न पत्र ही होगा। यहां देखें यूपी बोर्ड हिन्दी मॉडल पेपर (2019 UP Board class 12th intermediate hindi model paper 2019 pdf download)

Intermediate Hindi का मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करके:
UP Board Class 12 hindi Model Paper 2019

यूपी बोर्ड ने नए परीक्षा पैटर्न के तहत हिंदी के मॉडल पेपर जारी किए हैं। जिसमें दो खंडों में प्रश्न पत्र रहेंगे।जाने कितने नंबर के कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे-
खण्ड: क(पूर्णांक-50)

हिन्दी गद्य का विकास (गद्य की पाठ्य पुस्तक में दिये गये पाठों पर आधारित विभिन्न कालों में गद्य की भाषा-संरचना, विधाओं में परिवर्तन, युग-प्रवर्तक लेखकों का योगदान एवं प्रमुख रचनाएं (अतिलघु उत्तरीय प्रश्न)।(05)
काव्य साहित्य का विकास (आधुनिक काल-भारतेन्दु युग, द्विवेदी युग, छायावाद, प्रगतिवाद, प्रयोगवाद, नई कविता इत्यादि) की काव्य प्रवृत्तियां उनमें परिवर्तन प्रतिनिधि कवि एवं उनके प्रमुख कृतियां (अतिलघु उत्तरीय प्रश्न)। (05)

गद्यांशों एवं सूक्तियों की सन्दर्भ सहित व्याख्या। (7+3=10)
पद्यांशों तथा सूक्तिपरक पंक्तियों की सन्दर्भ सहित व्याख्या। (7+3=10)

संकलित गद्य के पाठों के लेखकों का साहित्यिक परिचय, जीवनी, कृतियाँ तथा भाषा शैली (04)

काव्य-सौष्ठव-कवि परिचय, जीवनी, कृतियाँ, साहित्यिक विशेषताएँ- (04)

(क) कहानी-चरित्र-चित्रण, कहानी के तत्व एवं तथ्यों पर आधारित (लघु उत्तरीय प्रश्न) (04)
(ख) नाटक-निर्धारित नाटक की विशेषताएँ एवं पात्रों के चरित्र चित्रण पर अधारित लघु उत्तरीय प्रश्न (04)
खण्ड काव्य-निम्नलिखित पर आधारित लघु उत्तरीय प्रश्न- (04)
(क) खण्ड काव्य की विशेषताएं
(ख) पात्रों का चरित्र-चित्रण
(ग) प्रमुख घटनाओं पर आधारित प्रश्न।

खण्ड : ख (पूर्णांक-50)

1-पठित पाठ्य पुस्तक के निर्धारित पाठों के संस्कृत गद्य एवं पत्र खण्डों का संदर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद (10)
2-पाठ्य पुस्तक से सूक्तिपरक पंक्तियों की ससन्दर्भ हिन्दी में व्याख्या। (04)

3-पाठों पर आधारित अति लघु उत्तरीय प्रश्नों का संस्कृत में उत्तर (कोई दो प्रश्न करना है)। (04)

4-काव्य सौन्दर्य के तत्व- (06)
(क) सभी रस-
(ख) अलंकार
(ग) छन्द
5-निबन्ध-हिन्दी में मौलिक अभिव्यक्ति दिये हुए विषय पर निबन्ध।(09)

6-संस्कृत व्याकरण- (13)
क-सन्धि- (01)
ख-शब्दरूप (01)
ग-धातुरूप-लट्, लोट, विधिलिङ्ग, लङ, लुट (परस्मैपदी) स्था, पा, नी, दा, कृ, चुर (02)
घ-प्रत्यय (01)
ङ-विभक्ति परिचय-(02)
च-समास-(02)
7-हिन्दी वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद।(04)

ट्रेंडिंग वीडियो