scriptUP Board Scheme And Time table 2019: यहां से डाउनलोड करें Highschool स्‍कीम की PDF | UP Board Exam 2019: Here Download up board 10th time table Pdf | Patrika News

UP Board Scheme And Time table 2019: यहां से डाउनलोड करें Highschool स्‍कीम की PDF

locationनोएडाPublished: Nov 19, 2018 09:07:04 am

Submitted by:

sharad asthana

UP Board 10वीं क्‍लास के Students Time Table के हिसाब से पढ़ाई करने के लिए UP Board Highschool की Scheme की Pdf करें Download

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board Exam 2019) की 10वीं यानी Highschool की परीक्षा 7 फरवरी 2019 यानी सोमवार से शुरू हो रही हैं। ये 28 फरवरी यानी गुरुवार तक चलेंगी। UP Board d 10वीं क्‍लास के Srtudents ने Time Table के हिसाब से पढ़ाई भी शुरू कर दी है। इसके लिए आप यहां से UP Board Highschool की Scheme की Pdf Download कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2019: यहां देखें Highschool की पूरी Datesheet

7 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा

यूपी बोर्ड के 2018-2019 सत्र की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इस बार समय में भी बदलाव किया गया है। परीक्षा दो पालियों में संपन्‍न होगी। पहली पाली का समय भी बदल गया है। इस बार पहली पाली (First Inning) की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक होगा। वहीं, दूसरी पाली (Second Inning) का समय दोपहर 2 बजे से शाम को 5.15 बजे तक रहेगा। हाईस्‍कूल की परीक्षा जहां 28 फरवरी को खत्‍म होंगी, वहीं 12वीं (Intermediate) की परीक्षा 2 मार्च तक चलेंगी। यानी पूरा परीक्षा कार्यक्रम 24 दिन में समाप्त हो जाएगा। अगर UP Board Exam 2019 Result की बात करें तो इस बार रिजल्‍ट 30 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Up Board exam 2019: परीक्षाआें के समय में हुआ परिवर्तन, सात फरवरी से अब इस समय शुरू होंगे Exam

जल्‍द घोषित होंगी प्रयोगात्‍मक परीक्षा की तारीख

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्रांशु सुमन का कहना है क‍ि मेरठ बोर्ड कार्यालय के अंतगर्त आने वाले सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की प्रक्रिया जोरों पर है। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे और फर्नीचर की व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा गया है। जल्‍द ही प्रयोगात्मक परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी जाएंगी।
यह भी पढ़ें

UP Board Exam 2019: 12वीं का टाइम टेबल यहां देखें, प्रैक्टिकल होंगे इस तारीख से

UP Board Exam 2019 High School Datesheet

7 फरवरी- संगीत गायन- पहली पाली

8 फरवरी- कृषि- पहली पाली

12 फरवरी-हिंदी-पहली पाली

14 फरवरी-अंग्रेजी- पहली पाली

15 फरवरी-उर्दू-पहली पाली

मानव विज्ञान- द्वितीय पाली
16 फरवरी- गणित-पहली पाली

21 फरवरी- रंजनकला- पहली पाली

सिलाई- द्वितीय पाली

22 फरवरी- चित्रकला- पहली पाली

वाणिज्‍य- द्वितीय पाली

23 फरवरी- सामाजिक विज्ञान- पहली पाली

25 फरवरी-गुजराती, पंजाबी, बंगल, मराठी, आसामी, उडि़या, कन्‍नड़, कश्‍मीरी, सिन्‍धी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, नेपाली, पाली, अरबी, फारसी- पहली पाली
संगीत वादन- द्वितीय पाली

26 फरवरी- विज्ञान- पहली पाली

27 फरवरी- कंप्‍यूटर- पहली पाली

28 फरवरी- संस्‍कृत- पहली पाली

नोट: कृपया एक बार अपने स्‍कूल या क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय से तारीखों का मिलान कर लें।
Pdf Download करने के लिए यहां क्लिक करें: UP Board Scheme 2019 10th Highschool Time Table Pdf Download

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो